- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- सतना
- /
- 90 हजार की अवैध शराब के साथ 2...
Satna News: 90 हजार की अवैध शराब के साथ 2 गिरफ्तार

- आरोपियों के खिलाफ आबकारी अधिनियम की धारा 34(2) के तहत कायमी कर न्यायालय में पेश किया गया
- आरोपियों के कब्जे से 60 हजार कीमत की बाइक (एमपी 19 जेडजे 0285) को भी जब्त किया गया है।
Satna News: बदेरा पुलिस ने गोरइया गांव में दबिश देकर अवैध शराब की बड़ी खेप जब्त करने के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनके कब्जे से एक बाइक भी जब्त की गई है।
टीआई अभिषेक सिंह परिहार ने बताया कि शनिवार की रात को मुखबिर से सूचना मिलने पर गोरइया मेन रोड पर सडक़ किनारे बन रहे मकान में छापा मारकर तलाशी ली गई तो कमरे में छिपाकर रखी गई 15 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद हो गई, जिसकी कुल मात्रा 135 लीटर और कीमत 90 हजार रुपए निकाली गई।
कार्रवाई के दौरान आरोपी पवन शुक्ला पुत्र रोहिणी प्रसाद 19 वर्ष और आकाश पांडेय पुत्र पवन कुमार 19 वर्ष, निवासी उफरी, थाना देहात को पकड़ लिया गया। इतना ही नहीं आरोपियों के कब्जे से 60 हजार कीमत की बाइक (एमपी 19 जेडजे 0285) को भी जब्त किया गया है।
आरोपियों के खिलाफ आबकारी अधिनियम की धारा 34(2) के तहत कायमी कर न्यायालय में पेश किया गया, जहां से दोनों को जेल भेज दिया गया।
Created On :   3 March 2025 1:09 PM IST