Satna News: रीवा से पैक होकर आई सुपरफास्ट, प्रयागराज के लिए सतना से चलानी पड़ी स्पेशल ट्रेन

रीवा से पैक होकर आई सुपरफास्ट, प्रयागराज के लिए सतना से चलानी पड़ी स्पेशल ट्रेन
  • प्रयागराज पहुंचाने के लिए रेल प्रशासन को सतना से छिवकी के लिए एक मेला स्पेशल ट्रेन चलानी पड़ी।
  • लगभग 4 हजार यात्री सतना में ही छूट गए।

Satna News: माघी पूर्णिमा पर माघ मास के अंतिम प्रमुख स्नान के बाद भी श्रद्धालुओं में प्रयागराज पहुंचने का उत्साह कम नहीं हुआ है। शुक्रवार की शाम रीवा-आनंद विहार सुपरफास्ट रीवा से ही पैक होकर सतना पहुंची। रेल अधिकारियों ने माना कि लगभग 1500 यात्री क्षमता वाली इस ट्रेन से लगभग एक हजार यात्री महाकुंभ स्नान के लिए गए। लगभग 4 हजार यात्री सतना में ही छूट गए।

इन्हें प्रयागराज पहुंचाने के लिए रेल प्रशासन को सतना से छिवकी के लिए एक मेला स्पेशल ट्रेन चलानी पड़ी। यह ट्रेन रात 7 बजकर 40 मिनट पर गंतव्य के लिए रवाना की गई। यह स्थिति तब है, जब 24 घंटे में सतना से प्रयाग के लिए लगभग 40 रूटीन ट्रेनें गुजरीं। इसके अलावा गुरुवार की रात 12 बजे से शुक्रवार को सुबह 6 बजे की स्थिति तक 5 मेला स्पेशल ट्रेन भी निकल चुकी थीं।

लाइन पर रहेंगी 4 विशेष गाडिय़ां

चर्लपल्ली-दानापुर कुम्भ स्पेशल (07121)। यह गाड़ी 18 फरवरी को शाम 5 बजकर 45 मिनट पर सतना आएगी और रात्रि 11 बजकर 55 मिनट पर प्रयागराज के छिवकी सब स्टेशन पहुंचेगी।

दानापुर-चर्लपल्ली कुंभ स्पेशल ट्रेन (07122)। 19 फरवरी को रात्रि 8 बजकर 25 मिनट पर यह ट्रेन छिवकी से चलकर रात्रि 12 बजकर 10 मिनट पर सतना आएगी।

उडुपि-टुंडला कुम्भ मेला स्पेशल(०1192)। यह ट्रेन 19 फरवरी को सुबह साढ़े 3 बजे सतना आएगी और 6 बजकर 25 मिनट पर छिवकी पहुंचेगी।

मैसूर-टुंडला कुंभ स्पेशल (०6217)। यह ट्रेन 19 फरवरी को 11 बजे सतना आएगी और 20 फरवरी की रात्रि 2 बजकर 5 मिनट पर प्रयागराज पहुंचेगी।

Created On :   15 Feb 2025 2:58 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story