Satna News: बोलेरो की ठोकर से 2 बाइक सवारों की गई जान

बोलेरो की ठोकर से 2 बाइक सवारों की गई जान
  • स्टेट हाइवे पर भरगवां गेट के पास हुआ भीषण हादसा
  • दुर्घटना होते ही मौके पर भीड़ लगने लगी, तो वहीं बोलेरो सवार गाड़ी छोडक़र भाग निकले।
  • पुलिस ने परिजनों को सूचना देते हुए मृतकों के शव मरचुरी में रखवा दिए हैं

Satna News: मझगवां थाना अंतर्गत भरगवां गेट के पास तेज रफ्तार बोलेरो की ठोकर लगने से बाइक सवार 2 युवकों की मौत हो गई, जिस पर मर्ग कायम कर जांच शुरू की गई है, वहीं मृतकों के शव मरचुरी में रखवा दिए गए हैं।

पुलिस ने बताया कि अरविंद पुत्र मिठाईलाल तिवारी 28 वर्ष, और हरप्रसाद पुत्र रंगलाल गर्ग 50 वर्ष, निवासी सिंहपुर थाना बरौंधा, मोटरसाइकिल में सवार होकर सोमवार शाम को स्टेट हाइवे पर जा रहे थे, तभी लगभग 4 बजे भरगवां गेट के पास बोलेरो क्रमांक एमपी 35 सीए 5349 ने जोरदार ठोकर मार दी, जिससे बाइक सवार उछलकर सडक़ से काफी दूर झाडिय़ों में जा गिरे और गंभीर रूप से घायल हो गए।

हॉस्पिटल में थमीं सांसें

दुर्घटना होते ही मौके पर भीड़ लगने लगी, तो वहीं बोलेरो सवार गाड़ी छोडक़र भाग निकले। यह खबर मिलने पर पुलिस टीम तुरंत भरगवां मोड़ पर पहुंची और गंभीर रूप से घायल बाइक सवारों को एम्बुलेंस से आनन-फानन प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र मझगवां ले गई, जहां प्राथमिक उपचार के पश्चात दोनों को रेफर करने की तैयारी चल रही थी, मगर इससे पहले ही उनकी सांसें थम गईं।

पुलिस ने परिजनों को सूचना देते हुए मृतकों के शव मरचुरी में रखवा दिए हैं, जिनका पोस्टमार्टम मंगलवार सुबह कराया जाएगा। इसी के साथ क्षतिग्रस्त बाइक और बोलेरो को भी जब्त कर लिया गया है।

खाई में गिरी मोटरसाइकिल, युवक की मौत, एक घायल

रामनगर थाना अंतर्गत देवरी-पटना मोड़ पर एक बाइक अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी, जिसमें एक युवक की मौत हो गई, वहीं उसका साथी घायल हो गया, जिस पर मर्ग कायम कर जांच की जा रही है। पुलिस ने बताया कि मिरगौती निवासी पुष्पेंद्र पुत्र रामकृपाल कोल 22 वर्ष, रविवार शाम को अपने पड़ोसी की मोटरसाइकिल लेकर दोस्त राहुल कोल, के साथ निकल गया था, तब से दोनों की कोई खबर नहीं थी।

सोमवार की सुबह लगभग साढ़े 9 बजे देवरी-पटना मोड़ के पास खाई में बाइक समेत दोनों युवक गिरे मिले, जिस पर पुलिस टीम तुरंत घटना स्थल पर गई और पुष्पेन्द्र व राहुल को बाहर निकलवाकर एम्बुलेंस से नजदीकी अस्पताल भेज दिया। हॉस्पिटल पहुंचने पर ड्यूटी डॉक्टर ने देखते ही पुष्पेन्द्र कोल को मृत घोषित कर दिया। ऐसे में मर्ग-पंचनामा बनाते हुए पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया और परिजन को सौंप दिया।

Created On :   19 Nov 2024 6:03 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story