- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- सतना
- /
- रामनगर एसडीएम ने पेश की एक मिशाल,...
Satna News: रामनगर एसडीएम ने पेश की एक मिशाल, बच्चें को प्राइवेट स्कूल की बजाय आगनबाड़ी में कराया एडमीशन
- रामनगर एसडीएम डा.आरती नर्मदा सिंह 2019 बैच की राज्य प्रशासनिक सेवा की अधिकारी हैं।
- आगनबाड़ी की व्यवस्थाओं में सुधार होगा और समाज में भी एक अच्छा संदेश जाएगा।
Satna News: राज्य प्रशासनिक सेवा (एसएएस) 2019 बैच की अधिकारी व मैहर जिले के रामनगर की एसडीएम डा. आरती नर्मदा सिंह ने अपने दो वर्ष तीन माह के बेटे जैथविक पटेल को किसी बड़े प्ले स्कूल में भेजने की बजाय रामनगर में ही संचालित आगनबाड़ी केंद्र में दाखिला करा कर समाज के सामने एक नई मिशाल पेश की है। डिप्टी कलेक्टर डा. आरती नर्मदा सिंह के इस नवाचार से आगनबाड़ी की व्यवस्थाओं में सुधार होगा और समाज में भी एक अच्छा संदेश जाएगा।
प्रशासनिक व्यवस्था के तहत अगस्त 2023 में सतना भेजी गई डा. आरती नर्मदा सिंह की पोस्टिंग रामनगर अनुभाग में बतौर एसडीएम हुई। एसडीएम डा. आरती नर्मदा सिंह बेट जैथविक पटेल के साथ गुरूवार की सुबह तहसील के पास संचालित इटमा कला आगनबाड़ी केंद्र पहुंची। वहां की व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया और बेटे जैथविक पटेल का नाम आगनबाड़ी केंद्र के रजिस्टर में दर्ज कराया तो सभी कोई हैरान रह गए। उस समय वहां पर परियोजना अधिकारी नागेंद्र तिवारी, सुपरवाइजर सतनाम कौर, कार्यकर्ता ज्योत्सना जायसवाल और सहायिका सरला कुशवाहा भी मौजूद थी।
बच्चों ने सुनाई कविताएं
दो वर्ष तीन माह के बेटे जैथविक पटेल के साथ इटमा कला पहुंची एसडीएम डा. आरती नर्मदा सिंह ने आगनबाड़ी में मौजूद बच्चों के साथ करीब 30 मिनट बिताएं। बच्चों ने खेल-खेल के अंदाजा में कविताएं भी सुनाई। बेटा जैथविक भी थोड़ी देर में आगनबाड़ी में मौजूद अन्य बच्चों के साथ घुलमिल गया।
अगस्त 2023 में किया था ज्वाइन
रामनगर एसडीएम डा. आरती नर्मदा सिंह 2019 बैच की राज्य प्रशासनिक सेवा की अधिकारी हैं। स्वयं भी डाक्टर हैं। रामनगर में अगस्त 2023 में परिवीक्षाधीन डिप्टी कलेक्टर के तौर पर उन्होंने ज्वाइन किया था तब से यहीं पर हैं। पति डा.गणेश पटेल मुम्बई में चिकित्सक हैं। उल्लेखनीय है कि आगनबाड़ी केंद्र में 6 माह से 5 वर्ष तक के बच्चों की स्वास्थ्य की देखभाल और उनके पोषण के साथ-साथ साला पूर्व शिक्षा दी जाती है। आगनबाड़ी में बच्चे खिलौनों के साथ खेलते हैं।
आगनबाड़ी केंद्र में सप्राइज विजिट पर गई थी। बेटा दो वर्ष का हो गया था। कहीं न कहीं भेजना था। सबसे उपयुक्त जगह आनगाबड़ी केंद्र लगी जहां पर उसका नाम रजिस्टर में दर्ज कराया है। आगनबाड़ी केंद्र में अन्य बच्चों के साथ रहेगा।
डा. आरती नर्मदा सिंह, एसडीएम रामनगर
Created On :   20 Dec 2024 1:55 PM IST