Satna News: सोलर पंप योजना के नाम पर 4 लाख की ठगी, कियोस्क संचालक गिरफ्तार

सोलर पंप योजना के नाम पर 4 लाख की ठगी, कियोस्क संचालक गिरफ्तार
  • वर्ष 2020 के शुरुआत में योजना में पात्र होने पर 67 हजार की रकम भर दी।
  • संचालक ने कूटरचित दस्तावेज तैयार कर 4 लाख 9 हजार का फर्जीवाड़ा किया है।

Satna News: सोलर पम्प लगवाने की योजना के तहत किसान और उसके परिजनों से लाखों की ठगी के आरोप में सिंहपुर पुलिस ने कियोस्क संचालक को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे पहुंचा दिया है। थाना प्रभारी अजय अहिरवार ने बताया कि जितेन्द्र सिंह पुत्र राजवेन्द्र सिंह निवासी डिलौरा, ने मुख्यमंत्री सोलर पंप योजना के तहत वर्ष 2018 में देवेंद्र पुत्र लक्ष्मी शर्मा (उपाध्याय) 38 वर्ष, निवासी नारायणपुर, के कियोस्क पर पहुंचकर ऑनलाइन आवेदन कर पंजीयन शुल्क के 5 हजार रुपए जमा कर दिए।

वर्ष 2020 के शुरुआत में योजना में पात्र होने पर 67 हजार की रकम भर दी। इतना ही नहीं कुछ दिन के बाद जितेंद्र ने मां देवरती सिंह, पिता राजवेन्द्र सिंह और भाई राघवेन्द्र सिंह के नाम से भी सोलर पंप योजना में आवेदन कर 5-5 हजार रुपए ऑनलाइन शुल्क दिया। जून 2020 में कियोस्क संचालक देवेन्द्र शर्मा ने फोन कर सभी का चयन योजना में होने की जानकारी देकर पूरी राशि जमा करने के लिए कहा, तो 3 दिन के अंदर माता-पिता और भाई की तरफ से नकद और चेक के जरिए 3 लाख 27 हजार रुपए दे दिए।

तब सामने आया फर्जीवाड़ा

शुल्क जमा करने के बाद जितेंद्र और उनके परिजन इंतजार करने लगे, लेकिन काफी समय तक कोई जवाब नहीं आया। इस बीच कियोस्क संचालक भी टालमटोल करता रहा। अंतत: आवेदक ने अपने स्तर पर जिला अक्षय ऊर्जा कार्यालय रीवा में संपर्क किया तो ज्ञात हुआ कि सिर्फ जीतेन्द्र सिंह के नाम से 5 हजार रुपए की राशि प्राप्त हुई है और राजवेन्द्र सिंह के नाम से आवेदन किया गया, मगर पैसे जमा नहीं हुए, जबकि देवरती सिंह और राघवेन्द्र सिंह के नाम पर आवेदन भी नहीं किया गया था।

जांच के बाद कायमी

यह खुलासा होने पर जितेंद्र ने सिंहपुर थाने में लिखित शिकायत के साथ कियोस्क संचालक को दी गई रकम के प्रमाण भी प्रस्तुत कर दिए, जिस पर जांच-पड़ताल की गई तो यह बात सामने आई कि कियोस्क संचालक देवेन्द्र शर्मा ने कूटरचित दस्तावेज तैयार कर 4 लाख 9 हजार का फर्जीवाड़ा किया है। ऐसे में आईपीसी की धारा 420, 467, 468 और 471 का अपराध दर्ज कर 16 दिसंबर की सुबह आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया। इस कार्रवाई में रैगांव चौकी प्रभारी आरपी सिंह त्रिपाठी, एएसआई सीपी वर्मा, आरक्षक भरत बागरी, अभिषेक यादव, अमितेश जायसवाल और मोहित गुप्ता ने अहम भूमिका निभाई।

Created On :   17 Dec 2024 3:22 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story