- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- सतना
- /
- जैतवारा के मेहुती में चली गोली,...
Satna News: जैतवारा के मेहुती में चली गोली, बाल-बाल बचा युवक, जांच में जुटी पुलिस, आरोपी की तलाश में की जा रही छापेमारी
![जैतवारा के मेहुती में चली गोली, बाल-बाल बचा युवक, जांच में जुटी पुलिस, आरोपी की तलाश में की जा रही छापेमारी जैतवारा के मेहुती में चली गोली, बाल-बाल बचा युवक, जांच में जुटी पुलिस, आरोपी की तलाश में की जा रही छापेमारी](https://www.bhaskarhindi.com/h-upload/2025/02/09/1401876-500x300825829-capture.webp)
- जैतवारा के मेहुती में चली गोली, बाल-बाल बचा युवक
- जांच में जुटी पुलिस, आरोपी की तलाश में की जा रही छापेमारी
Satna News: जैतवारा थाना क्षेत्र के मेहुती गांव में मामूली विवाद पर युवक ने कट्टे से फायर झोंक दिया, गनीमत रही कि निशाना चूक गया और पीडि़त बाल-बाल बच गया। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक आरोपी वरुणेन्द उर्फ पिंटू शुक्ला ने शनिवार दोपहर को अपने ही गांव के दिलीप पांडेय पुत्र भगवानदीन पांडेय को फोनकर दूध उपलब्ध कराने के लिए कहा, मगर दिलीप ने मां के घर पर नहीं होने की बात कही तो आरोपी भडक़ गया और गाली-गलौज करने लगा, जिस पर युवक ने फोन काट दिया। इसके कुछ देर बाद ही दिलीप जब अहरी की तरफ जा रहा था, तभी आरोपी पिंटू ने रास्ते पर रोक लिया और गाली देते हुए मारपीट पर उतारू हो गया। विवाद से बचने के लिए युवक ने पीछे हटने की कोशिश की तो आरोपी ने कट्टा निकालकर तान दिया और गोली चला दी, जिसमें निशान चूक जाने से दिलीप की जान बच गई।
आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस----
फायरिंग के बाद पीडि़त किसी तरह जान बचाकर भाग निकला तो आरोपी भी धमकी देते हुए चला गया। मारपीट और फायरिंग की सूचना तुरंत ही डायल 100 के जरिए थाने में दी गई तो थाना प्रभारी विजय सिंह दल-बल के साथ मेहुती के लिए रवाना हो गए। गांव जाकर पीडि़त का बयान दर्ज कर आरोपी के खिलाफ हत्या के प्रयास का अपराध पंजीबद्ध किया गया तो उसकी धरपकड़ के लिए छापेमारी शुरू कर दी गई। देर रात तक आरोपी पिंटू गिरफ्त में नहीं आया था। उसकी तलाश के लिए अलग-अलग टीमों को लगाया गया है।
Created On :   9 Feb 2025 5:41 PM IST