Satna News: सडक़ हादसे में मैहर एसडीएम की पत्नी घायल

सडक़ हादसे में मैहर एसडीएम की पत्नी घायल
  • ट्रक चालक की लापरवाही से डिवाइडर से टकराई कार
  • रामपुर पुलिस ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाने पर आरोपी ट्रक ड्राइवर के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है।
  • दुर्घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और एंबुलेंस को भी बुलवाया

Satna News: मैहर जिला मुख्यालय के एसडीएम विकास सिंह की पत्नी दीपिका सिंह सोमवार दोपहर को रामपुर बाघेलान थाना क्षेत्र के बेला में सडक़ दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गईं, जिनको रीवा के प्राइवेट हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने बताया कि सोमवार की दोपहर को दीपिका सिंह कार क्रमांक एमपी 19 टी 4812 में सवार होकर रीवा से मैहर जा रहीं थीं।

इस दौरान बेला बाइपास पर पहुंचते ही आगे चल रहे ट्रक के चालक ने बिना सिंगल दिए ही एकदम से ट्रक को मोड़ दिया, जिससे इनोवा का चालक हड़बड़ा गया और टक्कर टालने की कोशिश में कार को डिवाइडर से टकरा दिया, जिससे गाड़ी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और पीछे बैठी दीपिका गंभीर रूप से घायल हो गईं। उनका एक पैर फैक्चर हो गया तो चेहरे पर भी काफी चोटें आ गईं थीं।

जाम में फंसी एंबुलेंस

दुर्घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और एंबुलेंस को भी बुलवाया, लेकिन महाकुंभ जाने वाले वाहनों के चलते राष्ट्रीय राजमार्ग पर जाम की स्थिति बनी हुई थी, जिसमें एंबुलेंस भी फंस गई। अंतत: पुलिस और प्रशासन की टीम ने काफी जद्दोजहद के बाद मेडिकल वाहन का रूट क्लियर कराते हुए घटनास्थल पर पहुंचाया, जहां से एसडीएम की पत्नी को तुरंत रीवा ले जाकर प्राइवेट हॉस्पिटल में एडमिट करा दिया गया। वहीं रामपुर पुलिस ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाने पर आरोपी ट्रक ड्राइवर के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है।

Created On :   18 Feb 2025 1:12 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story