Satna News: युवक से लूट के 2 आरोपी भेजे गए जेल

युवक से लूट के 2 आरोपी भेजे गए जेल
  • लूट में शामिल दो अन्य आरोपियों की धरपकड़ के लिए सरगर्मी से प्रयास किए जा रहे हैं।
  • इस वारदात की शिकायत मिलते ही अपराध दर्ज कर पुलिस जांच में जुट गई

Satna News: सभापुर पुलिस ने दवा लेकर जा रहे युवक से नकदी लूटने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे पहुंचा दिया है। गौरतलब है कि हिमांशु मिश्रा 24 वर्ष, निवासी बहोरी बांध, थाना चोरहटा, जिला रीवा, बीते 14 फरवरी की रात को तकरीबन 12 बजे बिरसिंहपुर से दवा लेकर मामा के घर पगार जा रहा था, तब शराब दुकान के पास दो बाइकों से आए 4 बदमाशों ने रास्ता रोककर मारपीट करते हुए 47 सौ रुपए छीन लिए। इस वारदात की शिकायत मिलते ही अपराध दर्ज कर पुलिस जांच में जुट गई और कुछ घंटों के अंदर ही आरोपियों को चिन्हित भी कर लिया।

चौबीस घंटे के अंदर पकड़ाए

इनमें से आरोपी गौरव उर्फ प्रवीण सिंह पुत्र बृजराज सिंह गहरवार 24 वर्ष, निवासी सिद्धार्थ नगर, थाना कोलगवां और यादवेन्द्र उर्फ काली पुत्र स्वर्गीय रामसिया शर्मा 30 वर्ष, निवासी बंधान टोला, बिरसिंहपुर, को शनिवार देर शाम पकड़ भी लिया गया।

आरोपियों के कब्जे से लूट में उपयोग की गई बाइक और 16 सौ नकदी जब्त करते हुए रविवार सुबह कोर्ट में पेश कर दिया गया। लूट में शामिल दो अन्य आरोपियों की धरपकड़ के लिए सरगर्मी से प्रयास किए जा रहे हैं।

Created On :   17 Feb 2025 5:43 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story