Satna News: किसान से 14 हजार की रिश्वत लेते आरआई को ईओडब्ल्यू ने किया ट्रेप

किसान से 14 हजार की रिश्वत लेते आरआई को ईओडब्ल्यू ने किया ट्रेप
  • जमीन सीमांकन के बदले मांगे थे 40 हजार, दो किस्त में ले चुका था 26 हजार
  • ईओडब्ल्यू के हत्थे चढ़े आरआई अजय सिंह ने नौकरी की शुरुआत वर्ष 1998 में पटवारी के रूप में की थी।
  • सीमांकन करने के लिए 40 हजार की रिश्वत मांग ली

Satna News: जमीन का सीमांकन करने के एवज में किसान से रिश्वत ले रहे राजस्व निरीक्षक को ईओडब्ल्यू रीवा की टीम ने 14 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ ट्रेप कर लिया, जिसके खिलाफ भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम के तहत अपराध दर्ज कर जांच की जा रही है। इस संबंध में जानकारी देते हुए ईओडब्ल्यू एसपी अरविंद सिंह ठाकुर ने बताया कि बिरसिंहपुर निवासी किसान और पूर्व पार्षद रमेश पांडेय ने एक माह पूर्व बिरसिंहपुर तहसील कार्यालय में अपनी जमीन का सीमांकन कराने के लिए आवेदन प्रस्तुत किया था।

जिस पर यह मामला आरआई अजय सिंह के पास आया, तो उन्होंने सीमांकन करने के लिए 40 हजार की रिश्वत मांग ली। तब दबाव में आकर कृषक रमेश पांडेय ने प्रथम किस्त में 6 हजार और द्वितीय किस्त में 20 हजार रुपए आरआई और हल्का पटवारी को दे दिए। इसके बाद भी आरआई ने काम नहीं किया और शेष रकम के लिए अड़ा रहा। ऐसे में परेशान किसान ने ईओडब्ल्यू के रीवा कार्यालय में शिकायत दर्ज करा दी, जिसकी तस्दीक के पश्चात रिश्वत की आखिरी किस्त के 14 हजार रुपए देने के लिए शिकायतकर्ता के जरिए 17 जनवरी का दिन निश्चित कराया गया। योजना के तहत आरआई अजय सिंह को सतना सर्किट हाउस बुलाया गया और किसान के पैसे थमाते ही ताक में बैठी टीम ने रंगे हाथ पकड़ लिया।

26 साल की नौकरी, एक दशक पहले मिला प्रमोशन

ईओडब्ल्यू के हत्थे चढ़े आरआई अजय सिंह ने नौकरी की शुरुआत वर्ष 1998 में पटवारी के रूप में की थी। 16 वर्ष तक जिले के अलग-अलग हल्कों में कार्यरत रहने के पश्चात वर्ष 2014 में राजस्व निरीक्षक के पद पर प्रमोशन और पहली पोस्टिंग नागौद में मिली। इसके पश्चात कोठी और फिर बिरसिंहपुर में पदस्थापना रही, जहां के मामले में वह ट्रेप हो गया। ईओडब्ल्यू की टीम अब 26 साल की नौकरी के दौरान जुटाई गई संपत्तियों का ब्यौरा भी एकत्र करने में जुट गई है।

इस टीम ने की कार्रवाई

वर्ष 2025 में सतना जिले में ईओडब्ल्यू की यह पहली ट्रेप कार्रवाई है। आरआई अजय सिंह को ट्रेप करने वाली टीम का नेतृत्व डीएसपी किरण किरो ने किया, जिसके साथ इंस्पेक्टर मोहित सक्सेना, एसआई अभिषेक पांडेय, संतोष पांडेय, प्रधान आरक्षक पुष्पेन्द्र पटेल, सत्यनारायण मिश्रा, कुलभूषण द्विवेदी, घनश्याम त्रिपाठी, आरक्षक पूर्णिमा सिंह, धनंजय अग्निहोत्री, प्रधान आरक्षक चालक ओमकार शुक्ला और आरक्षक चालक संतोष मिश्रा ने अहम भूमिका निभाई।

Created On :   17 Jan 2025 7:29 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story