- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- सतना
- /
- 7 माह बाद पकड़ा गया 45 लाख के...
Satna News: 7 माह बाद पकड़ा गया 45 लाख के फर्जीवाड़े का आरोपी
- टायर व्यवसायी के भरोसे का फायदा उठाकर किया था खेल
- कोतवाली पहुंचकर लिखित शिकायत की, जिस पर आईपीसी की धाराओं में कायमी कर जांच प्रारंभ की गई
Satna News: टायर व्यवसायी के भरोसे का कत्ल कर 45 लाख का फर्जीवाड़ा करने के आरोपी को सिटी कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे पहुंचा दिया है। पुलिस ने बताया कि आरोपी यतेन्द्र पुत्र रामाश्रय शुक्ला 43 वर्ष, निवासी डढिय़ा थाना नागौद, वर्ष 2020 से अप्रैल 2024 तक टायर व्यवसायी अतुल वोरा और उनकी पत्नी देवांगी वोरा की बिहारी चौक स्थित दुकान पर नौकरी करता था।
इस अवधि में व्यापारी दम्पति के भरोसे का फायदा उठाकर आरोपी ने बिल बनाए बिना अलग-अलग लोगों को टायर बेचकर 45 लाख रुपए हड़प लिए। अंतत: मई 2024 में अतुल को गड़बड़ी का संदेह हो गया, जिस पर उन्होंने माल की खरीदी, बिक्री से लेकर अर्जित रकम का मिलान कराया, तो आरोपी यतेन्द्र का फर्जीवाड़ा सामने आ गया।
तब कराई कायमी
तब कोतवाली पहुंचकर लिखित शिकायत की, जिस पर आईपीसी की धाराओं में कायमी कर जांच प्रारंभ की गई, लेकिन आरोपी फरार हो गया, तभी से उसकी तलाश चल रही थी। अंतत: 7 महीने की खोजबीन के बाद 19 दिसंबर को मुखबिर की पुख्ता सूचना पर आरोपी यतेन्द्र शुक्ला को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।
Created On :   20 Dec 2024 5:03 PM IST