Satna News: यूपी से छग जा रहे कार सवार की सड़क दुघर्टना में मौत

यूपी से छग जा रहे कार सवार की सड़क दुघर्टना में मौत
  • काफी देर तक किसी को पता नहीं चला, जिससे बुरी तरह घायल मनोज की सांसें थम गईं।
  • पुलिस ने बताया कि बैंक में कार्यरत मनोज कुमार का स्वास्थ्य ठीक नहीं था

Satna News: उचेहरा थाना अंतर्गत अकहा के पास सडक़ हादसे में कार सवार की मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि मनोज कुमार गुप्ता पुत्र जयपाल शिवहरे 44 वर्ष, निवासी बांका-भरहू सुमेरपुर, जिला हमीरपुर (यूपी) लगभग 6 महीने के मेडिकल अवकाश के बाद कार में सवार होकर ड्यूटी के लिए बिलासपुर (छत्तीसगढ़) जा रहे थे।

इस दौरान जब उनकी कार गुरुवार तडक़े स्टेट हाइवे पर अकहा हनुमान मंदिर के पास पहुंची, तभी मोड़ पर अनियंत्रित होकर गांव के प्रवेश द्वार से टकरा गई। इस हादसे में कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई, तो वहीं ड्राइव कर रहे मनोज गुप्ता स्टेयरिंग व सीट के बीच फंस गए।

काफी देर तक किसी को पता नहीं चला, जिससे बुरी तरह घायल मनोज की सांसें थम गईं। काफी देर बाद जब गांव के कुछ लोग सडक़ की तरफ आए, तब उन्हें घटना पता चली, तो फौरन डायल 100 पर सूचित कर दिया।

स्वास्थ्य कारणों से 6 माह की छुट्टी पर था मृतक

पुलिस ने बताया कि बैंक में कार्यरत मनोज कुमार का स्वास्थ्य ठीक नहीं था, जिसके कारण वह पिछले 6 माह से मेडिकल अवकाश लेकर घर पर आराम कर रहा था। उपचार के बाद तबियत में सुधार होने पर बुधवार शाम को निजी कार से बिलासपुर के लिए रवाना हुआ, मगर रास्ते में ही सडक़ हादसे का शिकार होकर जान गंवाना पड़ा।

Created On :   27 Dec 2024 5:38 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story