Satna News: केन्द्रीय गृहमंत्री के दौरे को लेकर पुलिस अलर्ट पर

केन्द्रीय गृहमंत्री के दौरे को लेकर पुलिस अलर्ट पर
  • 5 आईपीएस के साथ चित्रकूट में तैनात रहेंगे साढ़े 6 सौ जवान
  • मंगलवार को कलेक्टर-एसपी ने चित्रकूट पहुंचकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया और मैदानी अमले को आवश्यक निर्देश दिए।
  • हाई प्रोफाइल दौरे को देखते हुए सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं।

Satna News: भारत रत्न नानाजी देशमुख की 15वीं पुण्यतिथि पर चित्रकूट में तीन दिवसीय कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे, जिसके अंतिम दिन 27 फरवरी को केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह और मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के आने की संभावना है। हाई प्रोफाइल दौरे को देखते हुए सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं।

एसपी आशुतोष गुप्ता की तरफ से भेजे गए प्रस्ताव पर पुलिस मुख्यालय से 450 अधिकारियों और कर्मचारियों की सेवाएं उपलब्ध कराई गई हैं, इनमें 5 आईपीएस समेत 30 अधिकारी शामिल हैं तो एसएफ की 8वीं बटालियन छिंदवाड़ा और 36वीं बटालियन बालाघाट की दो कम्पनियां भी भेजी गई हैं।

जिले का बल भी रहेगा मोर्चे पर

इनके साथ जिले के 2 सौ अधिकारी-कर्मचारी मोर्चे पर रहेंगे। अलग-अलग एजेंसियों के अधिकारी गुप्त रूप से स्थितियों का जायजा ले रहे हैं तो वहीं यूपी की तरफ भी सुरक्षा को बढ़ाया जा रहा है। इस बीच मंगलवार को कलेक्टर-एसपी ने चित्रकूट पहुंचकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया और मैदानी अमले को आवश्यक निर्देश दिए।

आज 4 लाख से ज्यादा लोगों के पहुंचने की संभावना

महाकुंभ की शुरुआत से ही चित्रकूट में लाखों की संख्या में भक्तों के पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया था। मंगलवार को 3 लाख से ज्यादा श्रद्धालु पवित्र नगर में भक्तिभाव के साथ पहुंचे तो वहीं 26 फरवरी को महाशिवरात्रि के अवसर पर यह संख्या 4 लाख से भी ज्यादा होने की संभावना है। ऐसे में पुलिस पूरी ऐहतियात और मुस्तैदी के साथ सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने पर जोर लगा रही है। भारी वाहनों का प्रवेश पूर्णत: प्रतिबंधित है।

15 यूनिट ब्लड रिजर्व रखने के निर्देश

सीएमएचओ डॉ एलके तिवारी ने बताया कि जिला अस्पताल, बिरला हॉस्पिटल और सद्गुरू नेत्र चिकित्सालय चित्रकूट में 5-5 यूनिट, कुल 15 यूनिट ए पॉजिटिव ब्लड रिजर्व रखने के निर्देश दिए हैं। इसके अलावा केन्द्रीय गृह मंत्री के प्रोटोकॉल के तहत कारकेड एवं उद्यमिता विद्यापीठ हेलीपैड चित्रकूट में जीवन रक्षक दवाइयों और उपकरणों के साथ मेडिकल टीम तैनात की गईं हैं। मुख्यमंत्री के लिए प्रोटोकॉल के तहत डीआरआई हेलीपैड में भी एक मेडिकल टीम तैनात रहेगी।

जिला अस्पताल के साथ मेडिकल कॉलेज सतना और रीवा के विशेषज्ञ चिकित्सकों की ड्यूटी लगाई गई है। खाद्य सुरक्षा अधिकारियों की भी एक टीम तैनात रहेगी। सद्गुरू नेत्र चिकित्सालय के थर्ड फ्लोर में आईसीयू बेड रिजर्व कर 4 डॉक्टरों की ड्यूटी लगाई गई है, वहीं 4 एडवांस लाइफ सपोर्ट 108 एम्बुलेंस की खड़ी रहेंगी।

केंद्रीय गृहमंत्री कल आएंगे, चित्रकूट नो फ्लाई जोन घोषित

भारत रत्न एवं राष्ट्र ऋषि नानाजी देशमुख की 15 वीं पुण्य तिथि में शामिल होने के लिए केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह 27 फरवरी को चित्रकूट के प्रवास पर रहेंगे। श्री शाह के इस दौरे के मद्देनजर जिला मजिस्ट्रेट एवं कलेक्टर डा. सतीश कुमार एस ने चित्रकूट क्षेत्र को नो फ्लाई जोन घोषित कर दिया है। इस आदेश के तहत चित्रकूट में किसी भी प्रकार के यूएबी और ड्रोन की उड़ान प्रतिबंधित रहेगी। आदेश के उल्लंघन पर वैधानिक कार्यवाही की जाएगी।

16 कार्यपालिक मजिस्ट्रेट भी तैनात

जिला मजिस्ट्रेट ने केंद्रीय गृहमंत्री के चित्रकूट प्रवास के चलते जिला अफसरों को दायित्व भी सौंपे हैं। एसपी आशुतोष गुप्ता संपूर्ण कानून व्यवस्था एवं कारकेड के प्रभारी अधिकारी होंगे। सम्पूर्ण व्यवस्था का प्रभार अपर जिला मजिस्ट्रेट स्वप्निल वानखडे को सौंपा गया है। इनके अलावा 15 अन्य कार्यपालिक मजिस्ट्रेट भी नियुक्ति किए गए हैं।

Created On :   26 Feb 2025 1:06 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story