Satna News: ओवर ब्रिज पर बंदियों को ले जा रही पुलिस बस बिगड़ी, लगा जाम

ओवर ब्रिज पर बंदियों को ले जा रही पुलिस बस बिगड़ी, लगा जाम
  • पुलिस लाइन से दूसरी गाड़ी बुलवाकर बंदियों को जेल रवाना किया गया।
  • मैकेनिक बुलवाकर बिगड़ी बस को ठीक करने की कोशिश नाकाम रहने पर खिंचवाकर सडक़ से हटाया गया।

Satna News: जिला न्यायालय में पेशी के बाद बंदियों को जेल ले जा रही पुलिस बस ओवर ब्रिज पर अचानक बिगड़ गई, जिससे जाम लग गया। लगभग एक घंटे तक यातायात बाधित रहा और छोटे-बड़े सैकड़ों वाहन फंसे रहे। एक एंबुलेंस भी भीड़ में फंस गई थी, जिसके चलते लोग खासे परेशान और नाराज दिखे।

बताया गया है कि वाहन क्रमांक एमपी 03 ए 0947 में बुधवार शाम को लगभग साढ़े 6 बजे कैदियों को जेल ले जाया जा रहा था, तभी ओवर ब्रिज की चढ़ाई पर सिविल लाइन के छोर तरफ बस बंद हो गई, तब ड्राइवर ने काफी कोशिश की, लेकिन सफलता नहीं मिली, लिहाजा पुलिस लाइन से दूसरी गाड़ी बुलवाकर बंदियों को जेल रवाना किया गया।

उधर मैकेनिक बुलवाकर बिगड़ी बस को ठीक करने की कोशिश नाकाम रहने पर खिंचवाकर सडक़ से हटाया गया।

फंसे रहे सैकड़ों वाहन

ओवर ब्रिज पर जाम लगने से छोटे-बड़े सैकड़ों वाहन जाम में फंस गए, जिनमें एक एंबुलेंस भी शामिल थी। यातायात ठप होने की खबर लगने पर ट्रैफिक पुलिस के जवान फौरन मौके पर पहुंचे और आवागमन सामान्य करने की कोशिश में जुट गए, लेकिन बिगड़ी बस के कारण काफी मुश्किल आ रही थी।

अंतत: जब बस को हटाया गया, तब जाकर लगभग एक घंटे बाद ट्रैफिक सुचारू रूप से चल पाया।

Created On :   19 Dec 2024 7:27 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story