Satna News: पॉक्सो एक्ट के आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा जेल

पॉक्सो एक्ट के आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा जेल
  • चौबीस घंटे के अंदर रविवार सुबह आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया
  • बीएनएस, पॉक्सो और एससी-एसटी एक्ट में कायमी कर आरोपी की तलाश प्रारंभ कर दी गई।

Satna News: सिंहपुर पुलिस ने नाबालिग से छेडख़ानी के आरोपी को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे पहुंचा दिया है। थाना प्रभारी अजय अहिरवार ने बताया कि बीते 24 नवंबर को शाम करीब 5 बजे किशोरी अपनी छोटी बहन के साथ घर पर थी, तभी आरोपी जयदेव पुत्र जतिन किरतनिया 38 वर्ष, आ धमका।

आरोपी ने पीने के लिए पानी मांगा और पीछे-पीछे घर के अंदर घुस गया। जैसे ही पीडि़ता ग्लास में पानी लेकर उसके पास पहुंची तो युवक ने उसे पकड़ लिया और अश्लील हरकत करने लगा। इस दौरान लडक़ी ने किसी तरह खुद को बचाते हुए शोर मचाया तो आरोपी धमकी देकर भाग गया।

एक सप्ताह बाद की शिकायत

परिजनों के वापस आने पर पीड़िता ने आपबीती सुनाई, मगर लोकलाज के डर से माता-पिता रिपोर्ट दर्ज कराने थाने नहीं पहुंचे। अंतत: एक सप्ताह के बाद किसी तरह हिम्मत जुटाकर बालिका और उसके परिजनों ने थाने पहुंचकर शिकायत की, जिस पर बीएनएस, पॉक्सो और एससी-एसटी एक्ट में कायमी कर आरोपी की तलाश प्रारंभ कर दी गई।

चौबीस घंटे के अंदर रविवार सुबह आरोपी जयदेव को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।

Created On :   2 Dec 2024 5:11 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story