- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- सतना
- /
- जीजा-साला अपहरण कांड के मास्टरमाइंड...
Satna News: जीजा-साला अपहरण कांड के मास्टरमाइंड समेत 2 आरोपी पन्ना में गिरफ्तार
- फरारी में गोली चलाकर बाइक और आभूषणों की लूट कर फैलाई थी दहशत
- आरोपियों ने पूछताछ में अमानगंज और अमरपाटन के मामलों में भी संलिप्तता स्वीकार कर लिया है।
Satna News: जमीन का सौदा करने के बहाने इंजीनियर और उसके साले को मैहर जिले के अमरपाटन ले जाकर अगवा करने के बाद 2 करोड़ की फिरौती मांगने के मामले में फरार चल रहे मास्टरमाइंड समेत 2 आरोपी पन्ना जिले के अमानगंज में पकड़े गए हैं। इनके 3 साथी पहले ही गिरफ्तार होकर जेल की सलाखों के पीछे पहुंच चुके हैं।
ये था मामला
गौरतलब है कि इंजीनियर प्रदीप पुत्र बाबूलाल त्रिपाठी 30 वर्ष, निवासी पतेरी थाना सिविल लाइन, अपने साले महेन्द्र पुत्र प्रवीण चतुर्वेदी 24 वर्ष, निवासी माधवगढ़, के साथ मुख्त्यारगंज में कार्यालय बनाकर काम कर रहे थे, जहां 16 दिसंबर को उनका परिचित मनोज पुत्र रामसेवक कुशवाहा 33 वर्ष, निवासी सकतपुरा थाना अमानगंज, कुछ साथियों को लेकर पहुंचा और जमीन का सौदा करने की इच्छा जताई, जिस पर जीजा-साले उनको पहले रैगांव, फिर करही और आखिर में अमरपाटन ले गए।
आबादी क्षेत्र से दूर जाते ही मनोज और उसके साथियों ने कट्टे के दम पर जीजा-साले को अगवा कर लिया। दोनों को उन्हीं की गाड़ी में अलग-अलग जगह घुमाने के पश्चात पन्ना के अमानगंज स्थित जंगली इलाके में बने एक घर में बंद कर दिया था। इस बीच पीड़ितों से कुल 60 हजार कैश, मोबाइल, कार और एटीएम व डेबिट कार्ड हासिल कर लिए थे।
इतना ही नहीं 2 करोड़ की फिरौती नहीं देने पर किडनी निकालकर बेच देने की धमकी भी दे रहे थे। इस मामले में काफी जद्दोजहद के बाद अमरपाटन में कायमी की गई और मनोज के साले विकास विश्वकर्मा, अब्दुल उर्फ मिराज खान और सिद्धांत पांडेय को गिरफ्तार कर लिया था, मगर मनोज, सोनू उर्फ रावेंद्र पुत्र हलकाई कुशवाहा 20 वर्ष, निवासी इटवा-मड़ैयन थाना कोतवाली और अफसर खान फरार चल रहे थे।
फरारी के दौरान पन्ना में मचाया तांड़व
फरारी में ही मनोज ने सोनू के साथ मिलकर अपने ही गांव के जीतेन्द्र कुशवाहा पुत्र बद्री कुशवाहा से कट्टे के दम पर बाइक लूट ली थी, उसने हवाई फायर भी किया था, जिस पर अमानगंज थाने में अपराध पंजीबद्ध कर जांच की जा रही थी।
इसी बीच 6 जनवरी की रात को पन्ना के ही सेमरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत बम्होरी में दो बदमाशों ने पवन पटेल के घर में घुसकर उसके पिता रूपलाल पटेल की गोली मारकर सोने-चांदी के जेवर और नकदी लूट ली, जिसकी रिपोर्ट पर कायमी कर जांच-पड़ताल करते हुए 48 घंटे के अंदर आरोपी मनोज कुशवाहा और सोनू कुशवाहा को पकड़ लिया गया।
आरोपियों ने पूछताछ में अमानगंज और अमरपाटन के मामलों में भी संलिप्तता स्वीकार कर लिया है। ऐसे में दोनों जगह की पुलिस आरोपियों को हिरासत में लेने की प्रक्रिया में जुट गई है। पकड़े गए बदमाशों से 2 पिस्टल, 7 जिंदा कारतूस, लूटी गई बाइक, एक लाख के आभूषण और 4 मोबाइल जब्त किए हैं।
Created On :   10 Jan 2025 4:47 PM IST