Satna News: राष्ट्रीय राजमार्ग पर तेज रफ्तार वाहन की ठोकर से राहगीर की मौत

राष्ट्रीय राजमार्ग पर तेज रफ्तार वाहन की ठोकर से राहगीर की मौत
  • अभी यह पता नहीं चल सका है कि युवक कैसे और किस काम के लिए रिगरा पहुंचा था।
  • चार पहिया वाहन जोरदार टक्कर मारकर भाग निकला
  • हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर कपड़ों की तलाशी ली तो मोबाइल फोन बरामद हो गया

Satna News: नादन-देहात थाना अंतर्गत रिगरा के पास अज्ञात तेज रफ्तार वाहन की चपेट में आने से राहगीर की मौत हो गई, जिस पर मर्ग कायम कर जांच की जा रही है। टीआई केएन बंजारे ने बताया कि शुक्रवार शाम को तकरीबन 6 बजे लगभग 25 वर्षीय युवक राष्ट्रीय राजमार्ग-30 के किनारे पैदल जा रहा था, तभी कोई चार पहिया वाहन जोरदार टक्कर मारकर भाग निकला, जिससे सिर पर गंभीर चोट आई और मौके पर ही उसकी मौत हो गई।

और इस तरह हुई पहचान

हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर कपड़ों की तलाशी ली तो मोबाइल फोन बरामद हो गया, लेकिन पैटर्न लॉक होने से किसी को कॉल नहीं लगा। पुलिसकर्मी असमंजस में फंसे, तभी एक एसएमएस फोन पर आया, जिसमें दिख रहे नंबर पर दूसरे फोन से संपर्क किया गया।

तब मृतक की पहचान अंकित उर्फ अंकुश पुत्र चुनकाई चौधरी 22 वर्ष, निवासी जिगनहट, थाना कोतवाली, के रूप में हो गई, लिहाजा परिजनों को भी सूचित कर दिया गया, जो नादन के लिए रवाना हो गए हैं। हालांकि अभी यह पता नहीं चल सका है कि युवक कैसे और किस काम के लिए रिगरा पहुंचा था।

Created On :   14 Dec 2024 6:55 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story