- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- सतना
- /
- 13 हजार के गांजा समेत 3 आरोपी...
Satna News: 13 हजार के गांजा समेत 3 आरोपी पकड़ाए
- पूछताछ में आरोपी ने अवैध रूप से बिक्री के लिए मादक पदार्थ हासिल करने का खुलासा किया
- तीनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत कायमी कर जांच की जा रही है।
Satna News: जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में पुलिस ने गांजा की फुटकर बिक्री कर रहे 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर मादक पदार्थ जब्त किया है। पहली कार्रवाई चित्रकूट थाना क्षेत्र में की गई, जहां मोहकमगढ़ में दबिश देकर लवकुश पुत्र देवीदयाल मिश्रा 55 वर्ष, निवासी वार्ड-9 चित्रकूट, के कब्जे से 5 हजार रुपए का 535 ग्राम गांजा जब्त किया गया।
पूछताछ में आरोपी ने अवैध रूप से बिक्री के लिए मादक पदार्थ हासिल करने का खुलासा किया। वहीं दूसरी कार्रवाई मझगवां थाना क्षेत्र के मिचकुरिन में की गई, जहां मूलचंद पुत्र बाबूलाल गुप्ता 51 वर्ष, की किराना दुकान में दबिश देकर 353 ग्राम गांजा जब्त किया गया, जिसकी कीमत 35 सौ रुपए थी।
इसी तरह रामपुर बाघेलान पुलिस ने गुरुवार को मुखबिर की सूचना पर ककलपुर में दबिश देकर आरोपी दिनेश पुत्र दशरथ केवट 50 वर्ष, को 500 ग्राम गांजा की फुटकर बिक्री करते पकड़ लिया, जिसकी कीमत 5 हजार रुपए निकाली गई। तीनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत कायमी कर जांच की जा रही है।
Created On :   15 Nov 2024 4:09 PM IST