Satna News: आधा दर्जन से अधिक युवकों ने आधी रात घर में घुस कर मचाया तांडव

आधा दर्जन से अधिक युवकों ने आधी रात घर में घुस कर मचाया तांडव
  • मारपीट कर तोड़-फोड़ भी की, दोनों पक्षों की रिपोर्ट पर एफआईआर दर्ज
  • पुलिस के मुताबिक पुरानी रंजिश को लेकर हुए विवाद में दूसरे पक्ष से 5 लोग घायल हुए हैं।
  • विवाद की खबर मिलते ही देर रात पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल भेजा।

Satna News: कोलगवां थाना अंतर्गत माधवगढ़-जायसवाल टोला में बीती रात तकरीबन 12 बजे आधा दर्जन से अधिक युवकों ने बेलदार परिवार के घर में घुसकर जमकर तांडव मचाया। युवकों ने कुल्हाड़ी से घर का दरवाजा काट दिया। घर के अंदर तोड़-फोड़ कर गृहस्थी का सामान फैला दिया। इतना ही नहीं घर में खड़ी 4 मोटर सायकिलों को भी चकनाचूर कर दिया। विरोध करने पर बेलदार परिवार के सदस्यों के साथ मारपीट भी की गई। मारपीट में 4 लोगों को चोट आई है। इनमें मनोज बेलदार और टिंकू बेलदार को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। विवाद की खबर मिलते ही देर रात पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल भेजा।

इनके खिलाफ एफआईआर

इस मामले में फरियादी टिंकू बेलदार पिता लीलाधर (22) निवासी माधवगढ़ की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी मक्खे प्रजापति, बिट्टू प्रजापति, विस्सी साकेत, शीलू साकेत, गुड्डू साकेत, बबजू साकेत और राजा साकेत समेत अन्य आरोपियों के खिलाफ धारा 296, 115 (2), 324 (4), 351 (3) और (3) 5 के खिलाफ कायमी कर जांच शुरू कर दी है। बताया गया है कि टिंकू बेलदार के साथ बुधवार को मारपीट हुई थी, जिसकी शिकायत कोलगवां थाने में दर्ज कराने की बात से नाराज होकर आरोपियों ने घर में घुसकर मारपीट की।

दूसरे पक्ष से भी 5 चोटिल

पुलिस के मुताबिक पुरानी रंजिश को लेकर हुए विवाद में दूसरे पक्ष से 5 लोग घायल हुए हैं। दूसरे पक्ष से फरियादी संदीप प्रजापति पिता जगदीश निवासी माधवगढ़ जायसवाल टोला की शिकायत पर मारपीट करने वाले आरोपी टिंकू बेलदार, विट्टू बेलदार, चंदन बेलदार, लोलर बेलदार और मुखिया बेलदार के खिलाफ 296, 115 (2), 324 (4), 351 (3) और (3) 5 के तहत कायमी की गई है।

Created On :   14 Feb 2025 2:15 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story