- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- सतना
- /
- लापता लोको पायलट की पवई की चांदा...
Satna News: लापता लोको पायलट की पवई की चांदा घाटी में मिली लाश
- लापता लोको पायलट की पवई की चांदा घाटी में मिली लाश
Satna News: सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत राजेन्द्र निवासी लोको पायलट जितेन्द्र चौरसिया पिता वीरेन्द्र चौरसिया (३२) निवासी किशोर गंज गढ़ीमलहरा जिला छतरपुर की मंगलवार को पन्ना जिले के पवई थाना अंतर्गत पवई से ८ किलोमीटर दूर चांदा घाटी में लाश मिलने से सनसनी फैल गई। पवई पुलिस के मुताबिक पृथद दृष्टया लोको पायलट की हत्या कर शव फेंकने का मामला लग रहा है। मृतक के सिर में चोट के निशान थे। पवई पुलिस ने मर्ग कायम कर पोस्टमार्टम कराकर शव परिजन को सौंप दिया। पवई थाना प्रभारी वहीद खान ने बताया कि आगामी कार्रवाई के लिए डायरी कटनी पुलिस को दी जाएगी। मृतक लोको पायलस सतना रेलवे स्टेशन में पदस्थ था। मृत लोको पायलट के परिजन ने सिटी कोतवाली और फिर कटनी जिले के कोतवाली थाने में भी गुमसुदगी दर्ज कराई थी।
२१ दिसंबर को निकला था घर से
मृतक लोको पायलट जितेन्द्र चौरसिया के पिता ने २२ दिसंबर को कटनी जिले के कोतवाली थाने में गुमसुदगी दर्ज कराई थी। कटनी पुलिस के मुताबिक २१ दिसंबर को रात ८ बजे लोको पायलट जितेन्द्र चौरसिया पत्नी अनामिका से यह कहकर निकला था कि दोस्त धर्मेन्द्र चौरसिया के साथ बोलेरो क्रमांक एमपी ०४ जेडबी ७३३७ से जा रहा हूं। २२ दिसंबर को सुबह तक जब लोको पायलट घर नहीं लौटा तो पत्नी अनामिका ने फोन लगाने की कोशिश की। फोन बंद होने पर अनामिका ने अपने ससुर वीरेन्द्र कुमार को इसकी जानकारी दी। जब लोको पायलट के परिजन ने धर्मेन्द्र से संपर्क किया तो उसने बताया कि वह रात ढाई बजे उसने लोको पायलट जितेन्द्र को रेलवे स्टेशन में छोड़ दिया था। धर्मेन्द्र चौरसिया भी गढ़ीमलहरा रहने वाला है।
इनका कहना है
पवई पुलिस से सूचना मिली कि चांदा घाटी के पास से लोको पायलट का शव मिला है। घटना में मृतक के साथ कटनी में एक मित्र की अंंतिम लोकेशन मिली थी जो कि संदिग्ध है। मामले की जांच की जा रही है, जल्द ही खुलास होगा।
अरुणपाल सिंह, उपनिरीक्षक थाना कोतवाली कटनी
Created On :   25 Dec 2024 5:26 PM IST