- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- सतना
- /
- रिश्वत लेने के आरोप में रीडर सहित 2...
Satna News: रिश्वत लेने के आरोप में रीडर सहित 2 के खिलाफ लोकायुक्त ने दाखिल की चार्जशीट
- लोकायुक्त पुलिस ने गुरुवार को आरोप पत्र अदालत में पेश किया है।
- पकड़े जाने के बाद आरोपी का ट्रांसफर मैहर तहसील कार्यालय के लिए कर दिया गया
Satna News: वसीयत के नामांतरण प्रकरण में 20 हजार रुपए की रिश्वत मांगने और 18 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़े गए मझगवां तहसील के रीडर विनोद कुमार गुप्ता पिता सौखीलाल गुप्ता निवासी एमपी नगर और सहयोगी दीपक द्विवेदी पिता शिवकुमार द्विवेदी निवासी पिंड्रा के खिलाफ लोकायुक्त पुलिस ने गुरुवार को आरोप पत्र अदालत में पेश किया है।
पीसी एक्ट की स्पेशल कोर्ट ने भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धारा 7 और 120बी के तहत प्रस्तुत चार्जशीट को सुनवाई में लेते हुए प्रकरण को अग्रिम कार्यवाई के लिए नियत किया है। लोकायुक्त की ओर से विशेष लोक अभियोजक फखरुद्दीन ने पक्ष रखा।
मझगवां के बाद मैहर में भी हो चुका है ट्रेप
विशेष लोक अभियोजक ने बताया कि फरियादी शिवप्रसाद मवासी का वसीयत से नामांतरण का प्रकरण तहसील कार्यालय मझगवां में चल रहा था। 16 जुलाई 2019 को अपने उक्त प्रकरण के संबंध में फरियादी, रीडर से मिला तो आरोपी रीडर ने आदेश कराने के लिए 20 हजार रुपए की रिश्वत मांगी।
जिसकी शिकायत फरियादी ने लोकायुक्त कार्यालय रीवा में की और 29 जुलाई 2019 को रिश्वत मांगे जाने की रिकॉर्डिंग तैयार होने के पश्चात लोकायुक्त पुलिस ने ट्रेप कार्यवाई आयोजित की। 13 अगस्त 2019 को लोकायुक्त पुलिस ने तहसील कार्यालय से आरोपी और उसके सहयोगी को रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ लिया।
पकड़े जाने के बाद आरोपी का ट्रांसफर मैहर तहसील कार्यालय के लिए कर दिया गया, वहां भी आरोपी वर्ष 2022 में रिश्वत लेते पकड़ा जा चुका है, जिसका चालान भी न्यायालय में पेश हो चुका है। मझगवां में रिश्वत लेते पकड़े जाने के इस मामले में विवेचना पूर्ण होने के बाद लोकायुक्त पुलिस ने गुरुवार को दोनों आरोपियों के विरूद्ध चालान न्यायालय में पेश किया है।
Created On :   20 Dec 2024 4:43 PM IST