Satna News: नपा मैहर के सीएमओ को 20 हजार की रिश्वत लेते लोकायुक्त ने पकड़ा

नपा मैहर के सीएमओ को 20 हजार की रिश्वत लेते लोकायुक्त ने पकड़ा
  • 4 दिन में तीसरा ट्रेप, ठेकेदार के बिल भुगतान के एवज में मांगी थी रिश्वत
  • लोकायुक्त की टीम ने भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धाराओं में अपराध दर्ज कर लिया है।
  • सीएमओ को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।

Satna News: नवगठित मैहर जिले में वर्ष 2024 के अंतिम माह में 4 दिन के अंदर लोकायुक्त पुलिस ने अलग-अलग विभागों के तीन बड़े अधिकारियों को रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ लिया। बीते 17 दिसंबर को जहां राजस्व विभाग के आरआई राघवेन्द्र सिंह और एमपीईबी के प्रभारी जेई राकेश पटेल को गिरफ्तार किया गया था, वहीं 20 दिसंबर की सुबह नगर पालिका मैहर के सीएमओ लालजी ताम्रकार को 20 हजार की घूस लेते पकड़ लिया गया। ताम्रकार के पास रामनगर नगर परिषद का भी प्रभार है। यह कार्रवाई नगर पालिका के संविदाकार शिवेन्द्र सिंह निवासी उचेहरा की शिकायत पर की गई है।

शिकायत की तस्दीक के बीच लिए थे 10 हजार

लोकायुक्त के प्रभारी एसपी प्रवीण सिंह परिहार ने बताया कि ठेकेदार के बिलों का भुगतान करने के एवज में सीएमओ के द्वारा 30 हजार की रिश्वत मांगी जा रही थी, जिस पर शिवेन्द्र ने कार्यालय में शिकायत की, जिसकी तस्दीक कराई गई। तब सीएमओ ने पहली किस्त के 10 हजार रुपए ले लिए। ऐसे में ट्रेप कार्रवाई की योजना बनाकर इंस्पेक्टर जियाउल हक के नेतृत्व में शुक्रवार सुबह एक टीम मैहर भेज दी गई और जैसे ही ठेकेदार ने सीएमओ के आवास पर पहुंचकर 20 हजार की रकम पकड़ाई, तभी टीम ने दबिश देकर उन्हें पकड़ लिया।

घर और दफ्तर की तलाशी

सीएमओ को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। लोकायुक्त की टीम ने भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धाराओं में अपराध दर्ज कर लिया है। बिल भुगतान से संबंधित रिकॉर्ड जब्त करने के लिए लोकायुक्त टीम ने नगर पालिका भवन में संचालित सीएमओ के दफ्तर समेत उनके घर की भी तलाशी ली है। कार्रवाई का मुआयना करने के लिए प्रभारी एसपी प्रवीण सिंह भी मैहर पहुंचे थे।

Created On :   21 Dec 2024 2:12 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story