- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- सतना
- /
- बंधक प्लॉट निर्मुक्त करने के मामले...
Satna News: बंधक प्लॉट निर्मुक्त करने के मामले में नस्ती गायब होने पर जांच समिति गठित
- सीवरेज लाईन में 135 एमएम से लेकर 1200 एमएम आंतरिक व्यास की पाइप लाइन का उपयोग किया गया है।
- 14 कॉलोनियों के बंधक भूखण्ड- भवन मुक्त नहीं किये गये हैं।
Satna News: राज्य विधानसभा में गुरुवार को नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने विधायक राजेंद्र कुमार सिंह को बताया कि सतना नगर निगम के वार्ड क्रमांक एक से 45 तक 1 जनवरी 2000 से अब तक 27 कालोनियों को विकास की अनुमति दी गई जिनमें से 11 कॉलोनियों के भूखंड भवन नगर निगम द्वारा बंधक से मुक्त किये गये हैं जबकि 14 कॉलोनियों के बंधक भूखण्ड- भवन मुक्त नहीं किये गये हैं।
इंद्र कुमार सिंधी की कॉलोनी के भूखण्ड-भवन बंधक नहीं रखे गये हैं जबकि लक्ष्मी नारायण गुप्ता की कॉलोनी के बंधक 9 भूखंडों की नस्ती उपलब्ध न होने से नगर निगम द्वारा उपलब्धता हेतु जांच समिति गठित की है और यह नस्ती उपलब्ध होने पर भूखण्ड- भवन मुक्त किये जा सकेंगे।
प्रगति पर है सीवरेज लाइन
विधायक सिद्धार्थ कुशवाहा को नगरीय प्रशासन मंत्री ने बताया कि सतना नगर निगम द्वारा सीवर लाइन प्रोजेक्ट में पाइप लाइन डाले जाने के अनुसार जितनी चौड़ाई में सडक़ खोदी गई उतनी चौड़ाई को यथास्थिति में करने का ठेका अनुबंध में प्रावधान है। विभिन्न कारणों से खोदी चौड़ाई से अतिरिक्त चौड़ाई में सडक़ क्षतिग्रस्त होने के कारण नगर निगम द्वारा सडक़ निर्माण कार्य कराया जा रहा है।
सीवरेज लाईन में 135 एमएम से लेकर 1200 एमएम आंतरिक व्यास की पाइप लाइन का उपयोग किया गया है। प्रदेश के अन्य नगर निगमों की सीवरेज योजनाओं में भी स्थल की परिस्थिातियों अनुसार उपरोक्त रेंज में विभिन्न व्यास की पाइप का उपयोग किया गया है। सतना सीवरेज योजना के पैकेज- 1 अंतर्गत 41 करोड़ 21 लाख रुपये एवं पैकेज-2 के अंतर्गत 75 करोड़ 81 लाख रुपये का भुगतान किया गया है। दोनों पैकेज की भौतिक प्रगति क्रमश: 93 एवं 67 प्रतिशत है।
Created On :   20 Dec 2024 7:18 PM IST