Satna News: बीमा की रकम के लालच में पत्नी के कत्ल की कोशिश, 11 माह बाद गिरफ्त में आया आरोपी पति

बीमा की रकम के लालच में पत्नी के कत्ल की कोशिश, 11 माह बाद गिरफ्त में आया आरोपी पति
  • किसी ने पुलिस को सूचना देकर पीडि़ता को हॉस्पिटल पहुंचा दिया।
  • आईपीसी की धारा 323, 324, 326, 506 और 34 का अपराध दर्ज कर तलाश प्रारंभ की गई।

Satna News: बीमा की रकम के लालच में दोस्त के साथ मिलकर पत्नी की हत्या के प्रयास में 11 माह से फरार चल रहे आरोपी को ताला पुलिस ने गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे पहुंचा दिया है। पुलिस ने बताया कि ताला निवासी अर्चना साकेत 30 वर्ष, एक स्व-सहायता समूह में काम करती थी। इसी दौरान उसने लगभग 12 लाख रुपए का बीमा भी करा लिया।

इस रकम को हासिल करने के लालच में पति बृजेन्द्र पुत्र बृजवासी साकेत 33 वर्ष, ने उसे रास्ते से हटाने का प्लान बनाते हुए अपने एक दोस्त को भी शामिल कर लिया। दोनों लोग मौके की तलाश में लग गए, तभी 19 जनवरी 2024 को समूह की मीटिंग के लिए अर्चना को सेमरिया जाना पड़ा।

वापसी में जब महिला सेमरिया नहर के पास पहुंची, तभी पति और उसके साथी ने सिर पर पत्थर से हमला कर दिया, जिससे वह घायल होकर जमीन पर गिर पड़ी और बेहोश हो गई। महिला को मृत जानकर आरोपी गांव लौट आए।

पीडि़ता के बयान ने खोली पोल

उधर किसी ने पुलिस को सूचना देकर पीडि़ता को हॉस्पिटल पहुंचा दिया। कई दिन के इलाज के बाद हालत में सुधार होने पर महिला ने पुलिस को घटना की जानकारी देते हुए पति के खतरनाक मंसूबों से अवगत कराया, लिहाजा आईपीसी की धारा 323, 324, 326, 506 और 34 का अपराध दर्ज कर तलाश प्रारंभ की गई।

लेकिन कायमी की भनक लगते ही दोनों आरोपी फरार हो गए। अंतत: 11 महीने की खोजबीन के बाद मुखबिर से मिली सूचना पर मुख्य आरोपी बृजेन्द्र साकेत को शुक्रवार सुबह गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।

Created On :   21 Dec 2024 1:54 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story