- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- सतना
- /
- चित्रकूट में वस्त्र व्यापारी के साथ...
Satna News: चित्रकूट में वस्त्र व्यापारी के साथ वारदात से हडक़ंप
- कट्टा दिखाकर 4 हजार के कपड़े ले गए 2 युवक
- आरोपियों के जाने के बाद व्यापारी ने तुरंत थाने में सूचना दी
- पुलिस मौके पर पहुंची और युवकों की तलाश में जुट गई।
Satna News: चित्रकूट में पुरानी लंका तिराहे के पास कपड़े की दुकान में खरीदारी करने आए 2 युवक कट्टा दिखाकर 4 हजार का सामान लेकर भाग गए, हड़बड़ी में आरोपियों की बाइक वहीं छूट गई। दिनदहाड़े हुई इस वारदात से जहां नगर में हडक़ंप मच गया, तो वहीं पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है। पुलिस ने बताया कि सीतापुर निवासी अंकित केसरवानी बीते काफी समय से पुरानी लंका तिराहे के पास रेडीमेड कपड़ों की दुकान चलाता है।
रविवार शाम को जब वह दुकान पर बैठा था, तभी बाइक से 2 युवक आए और कुछ कपड़े खरीदे, जिनकी कीमत 4 हजार रुपए थी, लेकिन जब भुगतान की बारी आई तो आरोपी पैसे कम कराने पर अड़ गए, मगर जब व्यापारी ने मना किया तो एक युवक ने कट्टा निकालकर अड़ा दिया, जिससे अंकित घबरा गया और मदद के लिए गुहार लगाने लगा। तब आरोपी दुकान से निकलकर भाग निकले।
आरोपी चिन्हित, धरपकड़ के लिए टीम रवाना
दोनों इतनी हड़बड़ी में भागे कि अपनी बाइक तक नहीं उठा पाए। आरोपियों के जाने के बाद व्यापारी ने तुरंत थाने में सूचना दी, तो पुलिस मौके पर पहुंची और युवकों की तलाश में जुट गई। एक टीम को कर्वी की तरफ रवाना किया गया है।
बताया गया है कि आरोपी चिन्हित किए जा चुके हैं, जिन्हें बहुत जल्द पकड़ लिया जाएगा। ये युवक एक दिन पहले भी खरीदी करने आए थे, पर तब कपड़ों के पैसे चुकता कर दिए थे।
Created On :   31 March 2025 7:20 PM IST