Satna News: जाम के लिए बदनाम शहर में ओवर ब्रिज से स्टेशन तक थम गए वाहनों के पहिए

जाम के लिए बदनाम शहर में ओवर ब्रिज से स्टेशन तक थम गए वाहनों के पहिए
  • मरीजों को लाने ले जाने वाली एम्बुलेंस भी फसीं
  • गाडिय़ों की भीड़ में मरीजों को लाने ले जाने वाली एम्बुलेंस भी फंसी रहीं।

Satna News: शहर में इन दिनों सडक़ जाम एक गंभीर समस्या बन गई है, जो स्थानीय निवासियों और आने-जाने वाले लोगों के लिए दिन-प्रतिदिन बढ़ती परेशानी का कारण बन रही है। खासतौर पर शहर के प्रमुख बाजारों, मुख्य चौकों और विद्यालयों के आसपास के इलाके में ट्रैफिक जाम अक्सर देखने को मिलता है। यह समस्या न केवल समय की बर्बादी का कारण बन रही है, बल्कि लोगों की मानसिक शांति को भी प्रभावित कर रही है।

डीजल खत्म होने से ओवर ब्रिज पर थम गए ट्रक के पहिए

बुधवार को शहर में अलग-अलग स्थानों पर जाम का मंजर देखने को मिला। एक तरफ जहां रेलवे माल गोदाम से लोड लेकर वेयर हाउस जा रहे ट्रक का डीजल खत्म हो जाने से ओवर ब्रिज पर उसके पहिए थम गए, जिससे व्यस्त सडक़ पर आवागमन प्रभावित हो गया और देखते ही देखते ट्रैफिक रुक गया।

यह खबर लगते ही डीएसपी संजय खरे मौके पर पहुंचे और ट्रक ड्राइवर को कड़ी फटकार लगाने के साथ ट्रांसपोर्टर को सख्त लहजे में हिदायत देते हुए वाहन को क्रेन से खिंचवाकर ट्रैफिक थाने भेज दिया, जहां यातायात बाधित करने पर चालानी कार्रवाई की गई। यह पहली बार नहीं है, जब खाद्यान्न, उर्वरक समेत रेल रैक पर आने-जाने वाली वस्तुओं के परिवहन में इस्तेमाल किए जाने वाले ट्रकों के चलते ओवर ब्रिज पर आवागमन बाधित हुआ है। आए दिन ऐसे वाक्ये सामने आते हैं, मगर ट्रांसपोर्टर मनमानी करते हुए खराब और पुराने ट्रकों को हटाने के बजाए उनका ही उपयोग जारी रखे हुए हैं।

सीवर लाइन का काम बना सिरदर्द

दूसरी तरफ सर्किट हाउस चौक से रेलवे स्टेशन जाने वाले मार्ग पर सीवर लाइन से लेकर सडक़ चौड़ीकरण का काम बीरबल की खिचड़ी के तरह खिंचता ही जा रहा है। आए दिन ठेकेदार के कर्मचारी बड़ी-बड़ी मशीनों से कहीं भी खुदाई कर मिट्टी का ढेर लगा देते हैं तो कभी अपना काम जारी रखने के लिए मार्ग अवरुद्ध कर देते हैं, जिससे वेहद सकरे और व्यस्त मार्ग पर यातायात बाधित होने लगता है।

बुधवार दोपहर को भी निर्माण कार्य और मालगोदाम से वेयर हाउस के बीच ट्रांसपोर्टिंग में लगे ट्रकों के आवागमन से ट्रैफिक ठप रहा। घंटों तक यहां पर वाहन चीटी की चाल से चलते रहे। स्टेशन रोड ही नहीं अस्पताल चौक से जगतदेव तालाब होते हुए खेरमाई रोड और कृष्णनगर मार्ग पर भी वाहनों का दबाव बढऩे से जाम की स्थिति निर्मित हो गई। गाडिय़ों की भीड़ में मरीजों को लाने ले जाने वाली एम्बुलेंस भी फंसी रहीं।

Created On :   27 March 2025 1:33 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story