Satna News: हाइवा की चपेट में आने से युवक की मौत

हाइवा की चपेट में आने से युवक की मौत
  • हादसे में युवक बुरी तरह घायल हो गया तो वहीं आरोपी चालक मौके पर हाइवा छोडक़र भाग निकला।
  • मर्ग कायम कर शव का पोस्टमार्टम कराया गया

Satna News: रामपुर बाघेलान थाना अंतर्गत रघुनाथपुर में हाइवा अनियंत्रित होकर घर की दीवार से टकरा गया, जिसकी चपेट में आने से युवक की मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि आजाद सिंह पुत्र राजीव सिंह 18 वर्ष, गुरुवार की सुबह घर के सामने रहने वाले श्यामराज सिंह के दरवाजे पर बैठकर कुछ लोगों से बातचीत कर रहा था।

तभी नजदीक की बस्ती से ड्राइवर तकरीबन 10 बजे हाइवा क्रमांक एमपी 19 एचए 4387 को लेकर गोरइया की तरफ जाने लगा, मगर श्यामराज के घर के बाहर पहुंचते ही वाहन अनियंत्रित होकर आजाद को चपेट में लेते हुए दीवार से टकरा गया।

इस हादसे में युवक बुरी तरह घायल हो गया तो वहीं आरोपी चालक मौके पर हाइवा छोडक़र भाग निकला। पीडि़त को आनन-फानन जिला चिकित्सालय लाया गया, जहां उपचार के दौरान युवक ने दम तोड़ दिया। तब मर्ग कायम कर शव का पोस्टमार्टम कराया गया तो वहीं पुलिस ने हाइवा जब्त कर चालक की तलाश शुरू कर दी है।

Created On :   31 Jan 2025 6:59 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story