Satna News: होटल संचालक की हत्या के 6 नामजद आरोपी गिरफ्तार

होटल संचालक की हत्या के 6 नामजद आरोपी गिरफ्तार
  • हेड क्वार्टर डीएसपी करेंगे पुलिसकर्मियों पर लगे आरोपों की जांच
  • मृतक के परिजन की शिकायत पर अपराध दर्ज कर 6 आरोपियों को हिरासत में लिया गया है
  • पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों पर एक्शन लेने के बाद ही अंतिम संस्कार की मांग रख दी।

Satna News: रामपुर बाघेलान थाना क्षेत्र के बड़हरी में जमीनी विवाद पर लाठी-डंडों से पीटकर होटल संचालक प्रदीप सिंह पुत्र स्वर्गीय रामकृपाल सिंह 50 वर्ष, निवासी केमार, की हत्या के बाद से इलाके में तनाव की स्थिति बनी हुई है। सोमवार सुबह रीवा में पोस्टमार्टम के बाद शव लेकर गांव पहुंचे परिजनों ने सभी आरोपियों की गिरफ्तारी समेत पूर्व में झगड़े को लेकर की गई शिकायतों पर कार्रवाई नहीं करने वाले पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों पर एक्शन लेने के बाद ही अंतिम संस्कार की मांग रख दी।

ऐसे में पुलिस कप्तान आशुतोष गुप्ता ने जिला मुख्यालय से एएसपी ग्रामीण विक्रम सिंह कुशवाह, सीएसपी महेन्द्र सिंह चौहान, साइबर सेल प्रभारी विजय सिंह बघेल, कोटर थाना प्रभारी दिलीप मिश्रा और जैतवारा थाना इंचार्ज विजय सिंह को दलबल के साथ केमार भेज दिया।

हिरासत में नामजद आरोपी

अंतत: 6 नामजद आरोपियों की गिरफ्तारी और पुलिस अधीक्षक की तरफ से पुलिस अफसरों पर लगाए गए आरोपों की जांच का जिम्मा हेड क्वार्टर डीएसपी वीरेन्द्र बहादुर सिंह को सौंपने के बाद परिजन आक्रोश कुछ कम हुआ, जिसके बाद मृतक का अंतिम संस्कार हो पाया। बताया गया है कि हत्याकांड के कुछ घंटे बाद ही 4 लोगों को पकड़ लिया गया था, जबकि दो अन्य को सोमवार सुबह अलग-अलग जगह से उठाया गया।

ये थी घटना

गौरतलब है कि होटल संचालक प्रदीप सिंह ने बड़हरी के पास एक जमीन पर मटर की फसल बो रखी थी, जिसको लेकर गांव के ही कुछ लोगों से विवाद चल रहा था। पूर्व में भी कई बार दोनों पक्ष आमने-सामने आ चुके थे। 16 फरवरी की दोपहर प्रदीप को खबर लगी कि विरोधी पक्ष के लोग जबरन फसल काट रहे हैं, तब वह अपने एक दोस्त निर्भय मिश्रा के साथ मौके पर पहुंचे तो आरोपियों ने लाठी-डंडों से हमला बोल दिया। मारपीट में प्रदीप गंभीर रूप से घायल हो गए, जिस पर उन्हें इलाज के लिए संजय गांधी अस्पताल रीवा ले जाया गया, लेकिन तमाम कोशिशों के बाद भी डॉक्टर जान नहीं बचा पाए।

इनका कहना है

मृतक के परिजन की शिकायत पर अपराध दर्ज कर 6 आरोपियों को हिरासत में लिया गया है, तो सौंपे गए शिकायती आवेदन में रखी गई मांगों की जांच हेड क्वार्टर डीएसपी को सौंपी गई है।

आशुतोष गुप्ता, एसपी

Created On :   18 Feb 2025 1:43 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story