- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- सतना
- /
- आग से झुलसे प्रधान आरक्षक रामानुज...
Satna News: आग से झुलसे प्रधान आरक्षक रामानुज की भिलाई में थमी सांसें
- एक माह से चल रहा था इलाज
- प्राथमिक उपचार के बाद पहले जबलपुर और फिर भिलाई ले जाया गया।
- विशेष एंबुलेंस से पार्थिव शरीर लेकर सतना के लिए रवाना हो गए हैं।
Satna News: लगभग एक माह पहले घर में खाना बनाते समय आग लगने से झुलसे कोलगवां थाने के हेड कांस्टेबल रामानुज शर्मा (36) की भिलाई के हॉस्पिटल में उपचार के दौरान गुरुवार देर रात को मृत्यु हो गई, जिस पर शुक्रवार सुबह पोस्टमार्टम के पश्चात शव परिजनों के सुपुर्द किया गया, जो कि विशेष एंबुलेंस से पार्थिव शरीर लेकर सतना के लिए रवाना हो गए हैं।
शनिवार सुबह अंतिम संस्कार किया जाएगा। मूलत: नागौद तहसील के ग्राम रहिकवारा निवासी रामानुज को पुलिस विभाग में ही कार्यरत पिता के असमय निधन के पश्चात अनुकंपा नियुक्ति मिली थी। उनके परिवार में मां, छोटा भाई, पत्नी और 5 साल का एक बेटा है। वे कोतवाली, सिविल लाइन और कोलगवां में ज्यादातर समय पदस्थ रहे। वर्तमान समय पर वह अपनी पत्नी और बच्चे के साथ उतैली में किराये पर कमरा लेकर रहते थे।
11 दिसंबर को हुई थी घटना
कोलगवां टीआई सुदीप सोनी ने बताया कि 11 दिसंबर 2024 को रामानुज घर पर अकेले थे, तब लगभग साढ़े 6 बजे किचन में गैस चूल्हे पर खाने के लिए कुछ पकाने लगे। इसी दौरान अचानक आग भडक़ गई, जिसको बुझाने की कोशिश में हेड कांस्टेबल के कपड़ों में आग लग गई और वह बुरी तरह झुलस गए।
उन्हें गंभीर हालत में बिरला हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद पहले जबलपुर और फिर भिलाई ले जाया गया। गुरुवार की शाम तक उनका स्वास्थ्य स्थिर बना हुआ था, लेकिन रात में अचानक तबीयत बिगड़ी और सांसें थम गईं।
Created On :   11 Jan 2025 6:13 PM IST