- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- सतना
- /
- पेड़ से टकराकर पलटी पिकअप, ड्राइवर...
Satna News: पेड़ से टकराकर पलटी पिकअप, ड्राइवर की मौत, मालिक गंभीर
- जबलपुर से दवाई की खेप लेकर जा रहे थे लखनऊ
- दुर्घटना की सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने पीड़ित को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया
- हादसे में चारों युवक बुरी तरह घायल हो गए, जिस पर उन्हें एंबुलेंस के जरिए जिला चिकित्सालय लाया गया।
Satna News: उचेहरा थाना अंतर्गत पाल्हनपुर के पास तेज रफ्तार पिकअप पेड़ से टकराकर पलट गई, जिसमें चालक की मौत हो गई, वहीं वाहन मालिक घायल हो गया। पुलिस ने बताया कि ड्राइवर रविशंकर पुत्र कमलेश ठाकुर 36 वर्ष, निवासी बीटी तिराहा, थाना गढ़ा, जिला जबलपुर, अपने मालिक आनंद राजपूत 42 वर्ष, के साथ पिकअप क्रमांक एमपी 20 जेडएन 8968 में जबलपुर से दवा की खेप लेकर लखनऊ जा रहा था।
बुधवार तडक़े नागौद रोड पर पाल्हनपुर छात्रावास के पास पहुंचते ही पिकअप अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराने के बाद पलट गया। इस हादसे में ड्राइवर रविशंकर की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि आनंद गंभीर रूप से घायल हो गया। दुर्घटना की सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने पीड़ित को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां से उसे जिला चिकित्सालय भेज दिया गया। वाहन के दुर्घटनाग्रस्त होने से हजारों की दवाइयां भी बर्बाद हो गईं।
दो बाइकों की भिड़ंत में एक मृत
कोटर थाना अंतर्गत बिहरा के पास दो बाइकों की भिड़ंत हो गई, जिसमें एक युवक की जान चली गई। पुलिस ने बताया कि लाला पुत्र स्वर्गीय रामदीन आदिवासी 30 वर्ष, निवासी टिकुरी, अपने छोटे भाई बच्चू आदिवासी 25 वर्ष, के साथ बाइक से उसकी ससुराल रगौली, जिला रीवा जा रहा था। बुधवार सुबह तकरीबन 10 बजे बिहरा में बैंक के पास पहुंचते ही सामने से आई दूसरी मोटरसाइकिल से सीधी भिड़ंत हो गई, जिसमें दो लोग सवार थे।
हादसे में चारों युवक बुरी तरह घायल हो गए, जिस पर उन्हें एंबुलेंस के जरिए जिला चिकित्सालय लाया गया। सतना पहुंचने पर ड्यूटी डॉक्टर ने लाला आदिवासी को मृत घोषित कर दिया, तो गंभीर स्थिति के चलते बच्चू को रीवा रेफर कर दिया। वहीं दूसरी बाइक में सवार युवकों को परिजन प्राइवेट हॉस्पिटल ले गए।
Created On :   13 Feb 2025 5:27 PM IST