- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- सतना
- /
- गल कर जान दी, परिजनों ने गेट पर शव...
Satna News: गल कर जान दी, परिजनों ने गेट पर शव रखकर किया धरना प्रदर्शन
- गल कर जान दी
- परिजनों ने गेट पर शव रखकर किया धरना प्रदर्शन
Satna News: कोलगवां थाना अंतर्गत बाबूपुर स्थित सीमेंट प्लांट में चौकीदारी करने वाले अधेड़ ने जहरीला पदार्थ निगलकर जान दे दी, जिसके बाद परिजनों ने फैक्ट्री गेट पर शव रखकर कई घंटों तक धरना प्रदर्शन किया। पुलिस ने बताया कि रामस्थान निवासी सुंदरलाल पुत्र तेजराम दाहिया 50 वर्ष, बीते काफी समय से ठेकेदार के अधीन रहकर जेपी सीमेंट बाबूपुर में चौकीदारी करता था। 19 दिसम्बर को दोपहर 2 बजे की शिफ्ट खत्म कर वह घर चला गया, जहां शाम 4 बजे परिजनों को बिना बताए कहीं निकल गया और रात भर नहीं लौटा, अगले दिन भी कुछ पता नहीं चला। देर शाम को सुंदरलाल रामस्थान में ही एक जगह पर बेहोशी की हालत में पड़ा मिला, जिसे परिवार के लोग उठाकर घर ले आए और फिर जिला अस्पताल ले गए। हॉस्पिटल में डॉक्टर ने देखते ही मृत घोषित कर दिया। चौकीदार की जेब से एक सुसाइड नोट भी मिला, जिसमें उसने फैक्ट्री से पैसे नहीं मिलने से परेशान होकर जान देने की बात लिखी है।
यह भी पढ़े -जीजा-साला अपहरणकांड में पन्ना से 2 आरोपी गिरफ्तार, एक दिन पहले पकड़ा गया था मास्टर माइंड का साला
चार घंटे तक किया धरना प्रदर्शन----
शनिवार दोपहर को जिला अस्पताल में चौकीदार के शव का पोस्टमार्टम कराया गया, तब काफी पुलिसबल मौजूद रहा। वहीं जब परिजन लाश लेकर गांव के लिए रवाना हुए तो एक टीम उनके साथ चली गई, लेकिन घरवाले और ग्रामीण अचानक शव को सीमेंट प्लांट के गेट पर ले आए और धरने पर बैठ गए। खबर लगने पर पुलिस प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी पहुंच गए तो फैक्ट्री प्रबंधन व ठेकेदार को भी बुला लिया। अंतत: 4 घंटे की चर्चा के बाद आर्थिक सहायता दिए जाने पर परिजनों ने धरना खत्म कर दिया और शव लेकर गांव चले गए।
यह भी पढ़े -शासकीय हाई स्कूल कचौरी, लाखों की लागत से बना भवन मगर नहीं बनी बाउण्ड्रीवाल
Created On :   22 Dec 2024 6:00 PM IST