Satna News: विद्युत करंट की चपेट में आने से दादी और पोते की मौत

विद्युत करंट की चपेट में आने से दादी और पोते की मौत
  • नागौद थाना क्षेत्र के कचनार गांव में करंट लगने से एक किसान की जान चली गई।
  • दादी और पोते की मौत से जहां गांव में हडक़ंप मच गया तो वहीं परिजन सकते में आ गए हैं।
  • परिजनों के आने पर पंचनामा कार्रवाई करते हुए मृतकों के शवों का पोस्टमार्टम कराया गया।

Satna News: जसो थाना अंतर्गत अदर्शी गांव में करंट लगने से दादी और पोते की मौत हो गई, जिससे हडक़ंप मच गया है, तो वहीं पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। टीआई रोहित यादव ने बताया कि रविवार दोपहर को तकरीबन 1 बजे गांव के कुछ बच्चे खेल में शामिल होने के लिए श्रेयांश पुत्र संतलाल विश्वकर्मा 12 वर्ष, को बुलाने उसके घर पहुंचे तो आंगन में वह अपनी दादी केशकली पति वृन्दावन विश्वकर्मा 65 वर्ष, के साथ बेहोशी की हालत में पड़ा था।

दोनों के शरीर पर बिजली का तार भी फंसा था। यह देखकर बच्चों ने उल्टे पांव लौटकर परिजनों को सूचित किया, जो तुरंत मौके पर गए और पुलिस को खबर देने के साथ तार हटाकर दादी और पोते को आनन-फानन सिविल अस्पताल नागौद ले गए, जहां डॉक्टर ने देखते ही दोनों को मृत घोषित कर दिया।

खेत में थे परिजन

दादी और पोते की मौत से जहां गांव में हडक़ंप मच गया तो वहीं परिजन सकते में आ गए हैं। बताया गया है कि घटना के समय परिवार के लोग खेत पर काम कर रहे थे। अभी यह स्पष्ट नहीं हो पाया कि पहले कौन करंट की चपेट में आया और बचाने की कोशिश में किसकी जान गई। परिजनों के आने पर पंचनामा कार्रवाई करते हुए मृतकों के शवों का पोस्टमार्टम कराया गया।

उधर कचनार में किसान की जान गई

नागौद थाना क्षेत्र के कचनार गांव में करंट लगने से एक किसान की जान चली गई। पुलिस ने बताया कि शनिवार शाम को तकरीबन साढ़े 4 बजे अचानक बिजली बंद हो गई, जिस पर योगेन्द्र सिंह पुत्र रामदुलारे सिंह 50 वर्ष, घर के पीछे की तरफ घरेलू कनेक्शन की तार को देखने और ठीक करने चले गए। इसी दौरान विद्युत सप्लाई बहाल हो गई, जिससे वह तेज करंट के संपर्क में आकर बुरी तरह झुलस गए।

चीख सुनकर परिजन तुरंत मौके पर पहुंचे और योगेन्द्र सिंह को विद्युत तार से अलग कर निजी वाहन से फौरन सिविल अस्पताल नागौद ले गए। हॉस्पिटल में मौजूद डॉक्टर ने तुरंत उपचार शुरू किया, लेकिन कुछ देर में ही योगेन्द्र सिंह की सांसें थम गईं, जिस पर शव को मरचुरी में रखवाते हुए रविवार सुबह पोस्टमार्टम कराया गया।

Created On :   30 Dec 2024 1:50 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story