Satna News: प्रशासनिक अधिकारी और पुलिस के पहुंचने के बाद यातायात हुआ बहाल

प्रशासनिक अधिकारी और पुलिस के पहुंचने के बाद यातायात हुआ बहाल
  • जिला प्रशासन व प्राचार्य को समस्याओं से अवगत कराते हुए अपनी मांगों का ज्ञापन सौंपा।
  • सैकड़ों की संख्या में मौजूद छात्राओं ने पूरा रोड जाम कर रखा था
  • कॉलेज में चल रही सीसी परीक्षा में भी छात्राओं को अंदर जाने नहीं दिया जा रहा था।

Satna News: शासकीय कन्या महाविद्यालय में मंगलवार को छात्राओं ने अपनी विभिन्न समस्याओं को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं के साथ मुख्य गेट में तालाबंदी की और वहीं प्रदर्शन पर बैठ गए। घंटों चले इस प्रदर्शन के चलते महाविद्यालय से हॉस्पिटल जाने वाला मार्ग बाधित रहा। इस जाम में मरीज को लेकर आ रही एंबुलेंस भी करीब डेढ़ घंटे फंसी रही।

सैकड़ों की संख्या में मौजूद छात्राओं ने पूरा रोड जाम कर रखा था, वहीं कॉलेज में चल रही सीसी परीक्षा में भी छात्राओं को अंदर जाने नहीं दिया जा रहा था। उग्र होते प्रदर्शन को देखते हुए मौके पर एसडीएम राहुल सिलाडिया, सीएसपी महेंद्र सिंह चौहान और शहर के तीनों थानों के टीआई बल सहित मौके पर पहुंच गए।

ये हैं मांगें

हाल ही में ऑनलाइन घोषित किए गए प्रथम एवं द्वितीय वर्ष के परीक्षा परिणाम में व्यापक पैमाने पर त्रुटियां सामने आई हैं, जिसकी शिकायत लेकर छात्राएं प्राचार्य और प्राध्यापकों से मिलती हैं तो उन्हें विश्वविद्यालय का रास्ता दिखाया जाता है।

एबीवीपी के नगर मंत्री हिमांशु सिंह, जिला संयोजक शिवेन्द्र चतुर्वेदी, नगर सहमंत्री खुशी गुप्ता ने बताया कि रिजल्ट में सुधार कराया जाए, छात्राओं से किए जा रहे अभद्र व्यवहार को बंद किया जाए, मुख्य गेट पर 100 मीटर के दायरे में लगने वाले दुकानों को बंद कराते हुए उचित कार्यवाई की जाए। महाविद्यालय में अध्ययन करने वाली छात्राओं के लिए शौचालय व्यवस्था, शुद्ध पेयजल व्यवस्था, साथ ही कई वर्षों से बंद पड़े छात्रावास को चालू किया जाए, जिससे ग्रामीण क्षेत्रों से आने वाली छात्राओं को रहने की सुविधा मिल सके। महाविद्यालय में सेनेटरी वेंडिंग मशीन अतिशीघ्र लगवाई जाए।

प्रशासनिक अधिकारियों को दिया ज्ञापन

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने जिला प्रशासन व प्राचार्य को समस्याओं से अवगत कराते हुए अपनी मांगों का ज्ञापन सौंपा। कार्यकर्ताओं ने कहा कि यदि जल्द ही इन सभी समस्याओं का निराकरण नहीं होता है तो विद्यार्थी परिषद इन समस्याओं को लेकर चक्का जाम करेगा। जिसका जिम्मेदार महाविद्यालय प्रशासन व जिला प्रशासन होगा।

बंद गेट को पार कर अंदर गईं छात्राएं

एबीवीपी के इस आंदोलन के साथ-साथ महाविद्यालय के अंदर चल रहीं सीसी परीक्षा देने के लिए घंटों छात्राएं गेट में ही फंसी रह गईं। गेट का ताला न खुलने के कारण कई छात्राएं गेट को पार कर कॉलेज परिसर में पहुंचीं। बताया गया कि आंदोलित छात्राओं द्वारा अन्य छात्राओं को कॉलेज के अंदर जाने नहीं दिया जा रहा था। यही कारण है कि छात्राओं को गेट व बाउंड्री पार कर अंदर जाना पड़ा।

Created On :   18 Dec 2024 3:56 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story