Satna News: सूने घर से 2 लाख नकदी के साथ सोने-चांदी के गहने किए पार

सूने घर से 2 लाख नकदी के साथ सोने-चांदी के गहने किए पार
  • पीड़ित के घर के पास लगे सीसीटीवी कैमरे में 15 दिसंबर की रात को 3 संदिग्ध घूमते दिख रहे थे
  • पुलिस अब चोरों तक पहुंचने की कोशिश कर रही है।
  • बदमाश रॉड, कटर जैसे औजार लेकर घुसे थे, जिनसे अलमारी का गेट और लॉकर तक उखाड़ दिया था।

Satna News: चित्रकूट थाना अंतर्गत जानकीकुंड-सिरसावन में चोरों ने सूने घर का ताला तोडक़र नकदी समेत सोने-चंादी के आभूषण पार कर दिए। पुलिस ने बताया कि प्रेमचंद पुत्र स्वर्गीय रामजियावन गुप्ता, बीते 15 दिसंबर को परिवार के साथ बाहर चले गए थे।

तब देर रात अज्ञात बदमाशों ने मेन गेट समेत अंदर के कमरों के ताले तोड़ दिए और घर में घुसकर पूरा सामान तहस-नहस कर दिया। चोरों ने अलमारी में रखी 2 लाख नकदी के साथ सोने-चांदी के आभूषण भी पार कर दिए, जिनकी कीमत लाखों में थी।

अगले दिन चित्रकूट लौटने पर चोरों की करतूत पता चली तो प्रेमचंद के होश उड़ गए। उन्होंने मौखिक सूचना देने के साथ रिपोर्ट भी दर्ज करा दी है। बताया गया है कि बदमाश रॉड, कटर जैसे औजार लेकर घुसे थे, जिनसे अलमारी का गेट और लॉकर तक उखाड़ दिया था।

सीसीटीवी में दिखे संदिग्ध

शिकायत मिलने पर जब पुलिस जांच में जुटी तो पीड़ित के घर के पास लगे सीसीटीवी कैमरे में 15 दिसंबर की रात को 3 संदिग्ध घूमते दिख रहे थे, जो आते समय तो खाली हाथ थे, मगर भागने के दौरान उनके पास काफी सामान था। कैमरे में कुछ हद तक उनके चेहरे भी नजर आ रहे हैं, जिसके सहारे पुलिस अब चोरों तक पहुंचने की कोशिश कर रही है।

Created On :   19 Dec 2024 1:56 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story