Satna News: ऐप में निवेश की आड़ लेकर 3 लाख की ठगी, कबाड़ कारोबारी के खिलाफ एफआईआर

ऐप में निवेश की आड़ लेकर 3 लाख की ठगी, कबाड़ कारोबारी के खिलाफ एफआईआर
  • प्रकरण में बेद की भूमिका को भी जांच के दायरे में लिया गया है।
  • पुलिस ने पूछताछ के लिए आरोपी के घर पर दबिश दी, मगर वह नहीं मिला।
  • आरोपी ने ऐप से जुड़े लगभग 200 लोगों का वॉट्सएप ग्रुप भी बना रखा था

Satna News: ईवा एशिया एक्स्पो ऐप में लाखों का निवेश कराते हुए मोटे मुनाफे का लालच देकर ठगी करने के आरोपी पर सिटी कोतवाली में जालसाजी का अपराध दर्ज किया गया है। पुलिस ने बताया कि नगर निगम में ठेकेदारी करने वाले सुनील पुत्र कल्याणदास छाबडिय़ा 40 वर्ष, निवासी बजरहा टोला, ने कबाड़ कारोबारी अनश खिलची निवासी नजीराबाद के कहने पर अप्रैल 2024 की शुरूआत में ईवा एशिया एक्स्पो ऐप में 3 लाख रुपए लगाए थे, जिसके बदले कुछ महीनों तक उसके खाते में लाभांश की रकम आती रही, मगर फिर अचानक पैसे आने बंद हो गए।

वेद नामक युवक भी जांच के दायरे में

इस बात की शिकायत सुनील ने जब अनश से की तो उसने किसी वेद नामक युवक के जरिए 10 हजार का विड्रॉल कराया, पर इसके बाद कोई पैसा नहीं मिला और आरोपी अनश ने भी पल्ला झाड़ लिया। आरोपी ने ऐप से जुड़े लगभग 200 लोगों का वॉट्सएप ग्रुप भी बना रखा था, सभी ने काफी पैसे इन्वेस्ट किए थे। प्रकरण में बेद की भूमिका को भी जांच के दायरे में लिया गया है।

आरोपी गिरफ्त से दूर

इस मामले में सुनील छाबडिय़ा की शिकायत पर प्रारंभिक जांच के बाद अनश खिलची के खिलाफ आईपीसी की धारा 420 का अपराध पंजीबद्ध किया गया है। पुलिस ने पूछताछ के लिए आरोपी के घर पर दबिश दी, मगर वह नहीं मिला। माना जा रहा है कि गिरफ्तारी के डर से युवक फरार हो चुका है। उधर ऐप फर्जीवाड़ा में सुनील के अतिरिक्त कोई भी पीड़ित सामने नहीं आया है।

Created On :   17 Jan 2025 2:53 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story