Satna News: 42 दिन में 48 लाख भक्तों ने किए मां शारदा के दर्शन

42 दिन में 48 लाख भक्तों ने किए मां शारदा के दर्शन
  • इन 42 दिनों में निरंतर भक्तों की संख्या एक लाख से ऊपर बनी रही, मगर सर्वाधिक दर्शनार्थी 27 जनवरी को मंदिर पहुंचे।
  • समय-समय पर सीनियर अफसर हॉल्ट प्वाइंटों का निरीक्षण भी करते हैं।

Satna News: प्रयागराज में महाकुंभ के भव्य आयोजन का असर सतना जिले के चित्रकूट और मैहर के मां शारदा शक्तिपीठ में आस्था के सैलाब के रूप में पिछले 42 दिनों से लगातार दिख रहा है। मैहर जिला प्रशासन से हासिल जानकारी के मुताबिक 12 जनवरी से लेकर 23 फरवरी के बीच लगभग 48 लाख श्रद्धालुओं ने मंदिर पहुंचकर मां शारदा के दरबार में मत्था टेककर पुण्य लाभ अर्जित किया है।

आस्था और भक्ति के सैलाब का प्रतिफल मंदिर प्रबंध समिति के खजाने से लेकर मेला क्षेत्र की दुकानों के साथ नगर में संचालित होटल, लॉज, रेस्टॉरेंट की आय में उछाल के रूप में मिला है। इस दौरान भारी भीड़ के बावजूद इक्का-दुक्का मामलों को छोडक़र कहीं भी अव्यवस्था नजर नहीं आई।

27 जनवरी को आए सर्वाधिक श्रद्धालु

इन 42 दिनों में निरंतर भक्तों की संख्या एक लाख से ऊपर बनी रही, मगर सर्वाधिक दर्शनार्थी 27 जनवरी को मंदिर पहुंचे। उस दिन सीढ़ी, रोपवे और वैन के जरिए कुल 2 लाख 64 हजार 395 लोगों ने मां शारदा की ड्योढ़ी पर मत्था टेका। इसके अलावा 30 जनवरी को 2 लाख 40 हजार, 31 जनवरी को 2 लाख 60 हजार भक्त मंदिर पहुंचे थे। वहीं 23 फरवरी को लगभग डेढ़ लाख श्रद्धालुओं ने मां शारदा के दरबार में हाजिरी लगाई। भीड़ को देखते हुए पट खुलने का समय सुबह 4 बजे और बंद होने का समय रात 11 बजे तक बढ़ाया गया है।

यात्रियों के लिए हॉल्ट प्वाइंट संचालित

मैहर के रास्ते प्रयागराज जाने वाले श्रद्धालुओं की सहूलियत के लिए कलेक्टर रानी बाटड़ के निर्देश पर अमदरा थाना क्षेत्र के झुकेही, खेरवासानी और परसवाही में हॉल्ट प्वाइंट बनाकर भोजन, पानी, प्राथमिक उपचार और दवाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं। इसके लिए संबंधित विभागों के अधिकारियों और कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। समय-समय पर सीनियर अफसर हॉल्ट प्वाइंटों का निरीक्षण भी करते हैं।

Created On :   24 Feb 2025 1:22 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story