Satna News: 7 पेटी शराब की तस्करी पर आरोपी गिरफ्तार, भेजा गया जेल

7 पेटी शराब की तस्करी पर आरोपी गिरफ्तार, भेजा गया जेल
  • हरकत संदिग्ध लगने पर पीछा कर पकड़ लिया गया और पूछताछ की गई
  • बोरियों की तलाशी लेने पर 7 कार्टून में 63 लीटर देशी शराब बरामद हो गई

Satna News: नागौद पुलिस ने 35 हजार की देशी शराब की तस्करी कर रहे युवक को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे पहुंचा दिया है। टीआई अशोक पांडेय ने बताया कि गुरुवार को पेट्रोलिंग के दौरान पिथौराबाद से श्यामनगर के बीच बन रही सडक़ पर लालपुर मोड़ के पास एक व्यक्ति दो बोरियां लिए नजर आया, जो पुलिस जीप को देखते ही भागने लगा।

उसकी हरकत संदिग्ध लगने पर पीछा कर पकड़ लिया गया और पूछताछ की गई, जिस पर उसने अपना नाम शिवलाल प्रजापति पुत्र भोला प्रसाद 52 वर्ष, निवासी बड़ा मानिकपुर बताया। उसके कब्जे से जब्त की गई दोनों बोरियों की तलाशी लेने पर 7 कार्टून में 63 लीटर देशी शराब बरामद हो गई, जिसकी कीमत 35 हजार रुपए निकाली गई।

पूछताछ में आरोपी ने अवैध रूप से बिक्री के लिए मदिरा लाने का खुलासा किया, लिहाजा आबकारी अधिनियम की धारा 34(2) के तहत कायमी कर आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे नागौद जेल भेज दिया गया। इस कार्रवाई में एएसआई अनिल तिवारी, प्रधान आरक्षक पंकज मिश्रा और आरक्षक ओमप्रकाश तिवारी ने अहम भूमिका निभाई।

Created On :   10 Jan 2025 6:43 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story