- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- सतना
- /
- लालपुर गांव में सर्पदंश से मासूम की...
Satna News: लालपुर गांव में सर्पदंश से मासूम की मौत, मर्ग कायम कर जांच की जा रही है।

By - Bhaskar Hindi |20 Sept 2024 11:06 AM
- सर्पदंश से मासूम की मौत
- प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया
- लिहाजा परिजन शव लेकर अमरपाटन लौट गए, जहां पोस्टमार्टम कराया गया।
Satna News: अमरपाटन थाना अंतर्गत लालपुर गांव में सर्पदंश से मासूम की मौत हो गई, जिस पर मर्ग कायम कर जांच की जा रही है। पुलिस ने बताया कि श्रृष्टि पुत्री संदीप साकेत (4) बुधवार रात को चारपाई पर मां के साथ सो रही थी, तब लगभग 3 बजे जहरीले सर्प ने डस लिया।
बच्ची के रोने की आवाज सुनकर महिला की नींद खुली तो उसने सांप को भागते देखा, जिस पर फौरन परिजन को यह जानकारी देते हुए बच्ची को लेकर आनन-फानन सिविल अस्पताल ले गए, जहां प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया, मगर रास्ते में ही मासूम ने दम तोड़ दिया।
लिहाजा परिजन शव लेकर अमरपाटन लौट गए, जहां पोस्टमार्टम कराया गया।
Created On : 20 Sept 2024 11:05 AM
Next Story