Satna News: हत्या की कोशिश के आरोपी का अपहरण, पुलिस ने छुड़ाकर पहुंचाया सलाखों के पीछे

हत्या की कोशिश के आरोपी का अपहरण, पुलिस ने छुड़ाकर पहुंचाया सलाखों के पीछे
  • पुलिस ने युवक को दस्तयाब कर पूछताछ की
  • सिटी कोतवाली पुलिस ने तेजी दिखाते हुए न केवल युवक को मुक्त कराया, बल्कि वारंट में गिरफ्तारी कर जेल पहुंचा दिया।

Satna News: हत्या की कोशिश में नामजद होकर फरार चल रहे स्थायी वारंटी का उसके ही पुराने साथियों ने अपहरण कर लिया, मगर सिटी कोतवाली पुलिस ने तेजी दिखाते हुए न केवल युवक को मुक्त कराया, बल्कि वारंट में गिरफ्तारी कर जेल पहुंचा दिया।

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक खेरमाई रोड निवासी योगेन्द्र कुशवाहा उर्फ ईशू पुत्र स्वर्गीय संजय कुशवाहा 24 वर्ष के खिलाफ वर्ष 2018 में हत्या की कोशिश का अपराध दर्ज हुआ था, जिसमें जमानत के बाद वह जेल से बाहर था, लेकिन कोर्ट में पेशी नहीं जाने पर स्थायी वारंट जारी कर दिया गया। लिहाजा पुलिस टीम उसकी तलाश में जुट गई।

इसी बीच 16 दिसम्बर की रात को युवक की मां ने थाने पहुंचकर कुछ लोगों के द्वारा बेटे का अपहरण कर लेने की शिकायत दर्ज कराई तो बीएनएस की धारा 140(2) में कायमी कर जांच शुरू कर दी गई।

स्टेशन के पास छोडक़र भागे आरोपी

इसी बीच साइबर सेल और मुखबिर से मिली सूचना पर रेलवे स्टेशन के पास दबिश दी गई तो दो अपहरणकर्ता योगेन्द्र को छोडक़र भाग गए। पुलिस ने युवक को दस्तयाब कर पूछताछ की, जिसमें उसने 307 के मामले में सह आरोपी रहे हनी और मिक्की पर रंजिश के चलते अगवा करने का खुलासा किया।

तब एक टीम आरोपियों की खोज में लग गई, जबकि दूसरी टीम ने स्थायी वारंट की तामीली कर मंगलवार की दोपहर योगेन्द्र को कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।

Created On :   18 Dec 2024 2:25 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story