- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- सतना
- /
- सीमेंट फैक्ट्री के सिक्योरिटी हेड...
Satna News: सीमेंट फैक्ट्री के सिक्योरिटी हेड की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, पत्नी की हालत गंभीर
- सीमेंट फैक्ट्री के सिक्योरिटी हेड की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत
- पत्नी की हालत गंभीर
- रात में खाना खाकर सोए, सुबह कमरे में बेहोशी की हालत में मिले
Satna News: मैहर नगर के चोपड़ा कॉलोनी में रहने वाले सीमेंट फैक्ट्री के सिक्योरिटी इंचार्ज की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई, जबकि उनकी पत्नी की हालत चिंताजनक बनी हुई है, फिलहाल पुलिस मर्ग कायम कर जांच में जुट गई है। पुलिस ने बताया कि एमपी बिरला ग्रुप के भरौली सीमेंट प्लांट के सिक्योरिटी एडमिन हेड पौराणिक साहू पुत्र जीवधन लाल साहू 54 वर्ष, अपनी पत्नी अंबिका साहू 50 वर्ष, और पुत्री ज्योति साहू के साथ चोपड़ा कॉलोनी स्थित मकान में निवासरत थे। हमेशा की तरह मंगलवार की रात को खाना खाने के बाद पति-पत्नी कमरे में सोने चले गए, लेकिन बुधवार की सुबह 8 बजे तक दोनों लोग बाहर नहीं आए। तब बेटी ने दरवाजा खटखटाया पर जवाब नहीं मिला, तो किसी तरह गेट खोलकर कमरे में घुसी, जहां उसके माता-पिता बेहोशी की हालत में पड़े मिले। यह देखकर सकते में आई ज्योति ने परिजन और पड़ोसियों की मदद से दोनों लोगों को फौरन सिविल अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टर ने देखते हुए पौराणिक साहू को मृत घोषित कर दिया। वहीं प्राथमिक उपचार के बाद अंबिका को सतना रेफर किया गया, जिन्हें बिरला हॉस्पिटल में लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर रखा गया है।
मुंह से निकल रहा था झाग, की थी उल्टी ---
जब बेटी ने कमरे का दरवाजा खोला तो पौराणिक और अंबिका के मुंह से झाग निकल रहा था और बिस्तर पर ही उल्टी भी पड़ी थी। ऐसे में हॉस्पिटल लाए जाने पर ड्यूटी डॉक्टर ने जहर खाने के संदेह पर त्वरित उपचार शुरू किया, मगर सीमेंट फैक्ट्री के अधिकारी की जान नहीं बचा पाए। घटना की जानकारी लगने पर सीएसपी राजीव पाठक और टीआई अनिमेष द्विवेदी ने पीड़ित दंपति के घर पहुंचकर उनके कमरे का बारीकी से मुआयना किया, जिसमें कमरे के अंदर कोयले से जलने वाली सिगड़ी रखी मिली, तो खिड़कियां भी बंद थीं। ऐसे में सिगड़ी को जब्त किया गया, वहीं पौराणिक साहू के शव का पोस्टमार्टम कराते हुए बिसरा प्रिजर्व कराया गया है और उल्टी का भी सैंपल लिया गया है, जिसकी जांच फॉरेंसिक लैब में कराई जाएगी।
कमरे में सिगड़ी जलाकर सोए थे ---
प्रारंभिक परिस्थितियों को देखते हुए बंद कमरे में कोयले की सिगड़ी जलने से कार्बन मोनोऑक्साइड गैस बनने का संदेह जताया गया, जिससे गहरी नींद में सो रहे दंपति को सांस लेने में दिक्कत हुई और दम घुटने से एक को जान गंवानी पड़ी, तो वहीं महिला की हालत चिंताजनक बनी हुई है। खून में कार्बन मोनोऑक्साइड होने की संभावना पर ब्लड सैंपल भी प्रिजर्व कराया गया है। भौतिक साक्ष्य संकलन के लिए फॉरेंसिक टीम की मदद ली जा रही है।
इनका कहना है ---
दंपति कमरे में सिगड़ी जलाकर सोए थे, सुबह परिजनों को बेहोशी की हालत में मिले, जिस पर उन्हें हॉस्पिटल लाया गया, जहां पति की मौत हो गई और पत्नी को गंभीर हालत में सतना रेफर किया गया। मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराते हुए बिसरा प्रिजर्व कराया गया है, वहीं कमरे से भी जरूरी साक्ष्य संकलित किए गए हैं, जिनकी जांच फॉरेंसिक लैब में कराई जाएगी, तभी घटना के कारणों का पता चल पाएगा।
राजीव पाठक, सीएसपी मैहर
Created On :   9 Jan 2025 3:57 PM IST