- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- सतना
- /
- जमीन खरीदने का झांसा देकर जीजा-साले...
Satna News: जमीन खरीदने का झांसा देकर जीजा-साले का अपहरण, मांगी 2 करोड़ की फिरौती
- निगरानी कर रहे आरोपियों की आंख लगने पर भागकर पुलिस के पास पहुंच गए पीडित
- किसी तरह का सम्पर्क नहीं होने पर महिला ने कोतवाली जाकर पति और भाई की गुमशुदगी दर्ज करा दी।
- दोनों किसी तरह बदमाशों के चंगुल से छूट कर भाग निकले और पन्ना पुलिस के पास पहुंच गए
Satna News: जमीन खरीदने का झांसा देकर जीजा-साले को उनके ही एक परिचित और उसके साथियों ने कट्टे की नोक पर अगवा कर लिया और फिर छोडऩे के बदले 2 करोड़ की फिरौती मांगने लगे, मगर दोनों लोग किसी तरह बदमाशों के चंगुल से छूट कर भाग निकले और पन्ना पुलिस के पास पहुंच गए, जहां से दोनों को कड़ी सुरक्षा के बीच कोतवाली पुलिस सतना ला रही है।
ऐसे फंसाया जाल में
प्रारंभिक पूछताछ में पता चला कि इंजीनियर प्रदीप त्रिपाठी पुत्र बाबूलाल त्रिपाठी 30 वर्ष, निवासी उत्तरी पतेरी, थाना सिविल लाइन बीते काफी समय मुख्त्यारगंज में ऑफिस बनाकर काम करता है, जहां उसके साथ साला मयंक पुत्र प्रवीण चतुर्वेदी 24 वर्ष, निवासी माधवगढ़ थाना कोलगवां भी रहता है। 16 दिसम्बर की दोपहर को लगभग 12 बजे वह कार से दफ्तर के लिए निकला, मगर रात 9 बजे तक घर नहीं लौटा और पत्नी का फोन भी नहीं उठाया।
पत्नी ऑफिस पहुंची तो युवक और उसका साला दोनों नहीं मिले। मौके पर स्कूटी खड़ी थी, लेकिन कार नहीं थी। किसी तरह का सम्पर्क नहीं होने पर महिला ने कोतवाली जाकर पति और भाई की गुमशुदगी दर्ज करा दी।
परिचित युवक ने रची साजिश
एक तरफ परिजन तो दूसरी तरफ पुलिस जीजा-साले की तलाश में जुटी थी, तभी मंगलवार की सुबह पन्ना जिले के अमानगंज से खबर आई कि प्रवीण और मयंक बदहवास हालत में थाने पहुंचे हैं, जिनसे प्रारंभिक पूछताछ में यह बात सामने आई कि मनोज कुशवाहा नामक युवक की मयंक से जान-पहचान थी जो सिद्धांत और सोनू के साथ सोमवार दोपहर को दफ्तर पहुंचा था, उसने एक परिचित के लिए जमीन खरीदने की इच्छा जताई, जिस पर प्रदीप ने रैगांव, करही और अमरपाटन में प्लाट उपलब्ध होने की बात कहते हुए दोपहर तकरीबन सवा 3 बजे जमीन दिखाने के लिए कार से निकल पड़े, पहले रैगांव, फिर करही गए, परंतु तीनों को जगह अच्छी नहीं लगी।
तब मनोज के कहने पर अमरपाटन चले गए, वहां प्लाट देखने के पश्चात मनोज और उसके साथियों के सुर बदल गए। तीनों ने कट्टा और पिस्टल के दम पर जीजा-साले को बंधक बनाते हुए जेब से 30 हजार नकदी, मोबाइल, सोने की अंगूठी, चेन, 8 डेबिट और 3 क्रेडिट कार्ड भी छीन लिए। आरोपियों ने पीडि़तों के फोन रास्ते में ही कहीं फेंक दिए थे।
कई जगह घुमाने के बाद ले गए अमानगंज
तीनों बदमाश जीजा-साले को लेकर अमरपाटन से सतना बायपास, कारगिल ढाबा, मटेहना के रास्ते नागौद रोड पर यादव ढाबा में रुके और प्रदीप पर पत्नी को फोन कर 2 करोड़ कैश और सोना मंगाने का दबाव बनाया, मगर तभी उनके फोन पर नगर निगम के रोहणी बाबू का फोन आ गया तो आरोपियों ने धमकाकर 30 हजार रुपए ऑनलाइन मंगा लिए, ज्यादा रकम मांगने पर बाबू को कुछ संदेह हो गया तो उन्होंने बहाना बनाकर मना कर दिया।
इसके बाद आरोपी कार को भरजुना ले गए और कुछ देर रुकने के बाद हाइवे पर आए तो डायल 100 दिखी, मगर दहशत के कारण मदद नहीं ले पाए। उधर आरोपी भी पुलिस से बचने के लिए कुछ दूर तक सीधे चलने के बाद यूं टर्न लेकर नागौद, सिंहपुर, कालिंजर के रास्ते अमानगंज जंगल पहुंच गए। जंगल में एक टापू नुमा जगह पर बने कमरे में आरोपियों ने हाथ-पैर बांधकर दोनों को बैठा दिया और पहरे पर सोनू कुशवाहा के साथ अब्दुल को छोडक़र मनोज, सिद्धांत और एक अन्य कार लेकर निकल गए।
और तब बचकर भागे
देर रात को जब निगरानी करने वाले बदमाशों की आंख लग गई तो खुद को किसी तरह आजाद कर जीजा-साले पैदल ही जंगल में भाग निकले। लगभग ढाई घंटे पैदल चलने के बाद दिन निकलने पर मेन रोड में आए, जहां से ट्रक रुकवाकर अमानगंज थाने पहुंच गए और पुलिस को आपबीती सुनाने के बाद परिजन को भी सूचित कर दिया। जीजा-साले ने यह भी खुलासा किया कि मनोज से करीब 5 साल का परिचय है, उस पर अमानगंज में आपराधिक प्रकरण भी है।
उसने मंगलवार की शाम को पत्नी को फोनकर कहा कि वह कारगिल ढाबा के पास उतर गया था, जबकि प्रदीप और मयंक चित्रकूट चले गए थे। देर शाम पुलिस की टीम परिजनों के साथ जीजा-साले को लेकर सतना आ गई, जिनसे पूछताछ चल रही है।
Created On :   18 Dec 2024 1:38 PM IST