Satna News: बाड़े में फैले करंट से झुलसी महिला की मौत, पड़ोसी पर अपराध दर्ज

बाड़े में फैले करंट से झुलसी महिला की मौत, पड़ोसी पर अपराध दर्ज
  • पुलिस ने प्रारंभिक रिपोर्ट पर महिला के पड़ोसी के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का अपराध दर्ज कर लिया है।
  • दोनों घायलों को तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लाया गया

Satna News: जैतवारा थाना क्षेत्र के मझगवां में करंट लगने से घायल महिला की जिला अस्पताल में मौत हो गई, जिस पर मर्ग के बाद अपराध दर्ज कर जांच की जा रही है। पुलिस ने बताया कि शकुंतला प्रजापति पति जुगुल किशोर 30 वर्ष, बुधवार शाम को लगभग साढ़े 5 बजे घर के पीछे लगी बगिया में किसी काम से गई थी, जहां पड़ोसी लालमन त्रिपाठी ने अपनी बाड़ी में बिजली का तार फैला रखा था, जो कि कई जगह से कटा-फटा था।

इस बात से अंजान महिला ने बाड़ को पकड़ा तो करंट की चपेट में आ गई। तब मौके पर मौजूद सुशील प्रजापति ने लकड़ी के डंडे से धक्का देकर शकुंतला को तार से दूर किया, मगर इस कोशिश में करंट का झटका लगने से वह भी घायल हो गया।

जिला अस्पताल में थमी सांसें

दोनों घायलों को तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लाया गया, जहां गंभीर हालत के चलते महिला को जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया गया। सतना पहुंचने पर डॉक्टर ने देखते ही मृत घोषित कर दिया। तब मर्ग कायम कर गुरुवार सुबह शव का पोस्टमार्टम कराया गया, तो वहीं पुलिस ने प्रारंभिक रिपोर्ट पर महिला के पड़ोसी के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का अपराध दर्ज कर लिया है।

Created On :   20 Dec 2024 4:56 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story