- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- सतना
- /
- बीजेपीके प्रदेश अध्यक्ष का...
Satna News: बीजेपीके प्रदेश अध्यक्ष का कार्यालय, सहायक बन पैसे मांगने का आरोप गिरफ्तार
- बीजेपीके प्रदेश अध्यक्ष का कार्यालय
- सहायक बन पैसे मांगने का आरोप गिरफ्तार
Satna News: भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा का कार्यालय सहायक बनकर फरियादी वरुण सिंह परिहार पिता स्वर्गीय विजय बहादुर सिंह परिहार (40) वर्ष निवासी धवारी गली नंबर-5 गंगापुरम कालोनी से मोबाइल नंबर 9425387784 से फोन कर पैसे मांगने के आरोपी दिलीप कुमार तिवारी पिता जानकी प्रसाद तिवारी (42) निवासी पनागर उर्दुआ, खुर्द वार्ड नंबर-15 तीनपत्ती थाना पनागर, जिला-जबलपुर को सिटी कोतवाली पुलिस ने मंगलवार को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया। आरोपी के कब्जे से मोबाइल फोन भी जब्त किया गया है।
यह भी पढ़े -पन्ना के चर्चों में मनेगा क्रिसमस का पर्व, विशेष प्रार्थना सभाओं और सांस्कृतिक कार्यक्रमों की तैयारी पूरी
ये है मामला
सिटी कोतवाली थाना प्रभारी रावेन्द्र द्विवेदी ने बताया कि आरोपी ने २२ दिसंबर को फरियादी को फोन कर धमकाया की मैं भाजपा प्रदेश अध्यक्ष के कार्यालय से बोल रहा हूं, आरोपी ने पैसों की मांग की। नहीं देने पर फर्जी मुकदमा भी दर्ज कराने की धमकी दी थी। पूछताछ में फरियादी ने पुलिस को बताया कि वरुण सिंह उसकी सासू मां से पैसे उधार लिए है। इसके एवज में चेक दिया था। बार-बार पैसे मांगने पर भी जब वरुण पैसे नहीं दे रहा था। तो उसने फोन कर धमका कर पैसों की मांग की। उल्लेखनीय है कि इस मामले में बीजेपी के प्रदेश प्रमुख के निज सहायक तारेंद्र शेखर पाठक ने पुलिस अधीक्षक को पत्र लिखकर आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराकर कड़ी से कड़ी कार्यवाही की मांग की थी।
Created On :   25 Dec 2024 5:40 PM IST