Satna News: मारपीट में घायल ऑटो ड्राइवर की मौत, आरोपी गिरफ्तार, चित्रकूट बस स्टैंड में 5 दिन पहले हुई थी घटना

मारपीट में घायल ऑटो ड्राइवर की मौत, आरोपी गिरफ्तार, चित्रकूट बस स्टैंड में 5 दिन पहले हुई थी घटना
  • मारपीट में घायल ऑटो ड्राइवर की मौत, आरोपी गिरफ्तार
  • चित्रकूट बस स्टैंड में 5 दिन पहले हुई थी घटना

Satna News: पुराने विवाद में मारपीट से घायल ऑटो ड्राइवर की इलाज के दौरान मौत हो गई, जिस पर हत्या का अपराध पंजीबद्ध कर चित्रकूट पुलिस ने आरोपी को पकड़ लिया है। टीआई डीआर शर्मा ने बताया कि विमल पुत्र बेटालाल विश्वकर्मा 19 वर्ष, निवासी बस स्टैंड चित्रकूट बीते 22 फरवरी की रात को 8 बजे जानकीकुंड की तरफ से ऑटो लेकर बस स्टैंड के पास पहुंचा, तभी कर्बी से आए आरोपी विकास पुत्र रामफल कोरी 24 वर्ष, निवासी वार्ड 11 रामनगर ने पुराने विवाद के चलते गाली-गलौज कर लात-घूंसों से मारपीट करने लगा। इस दौरान आसपास पहुंचे लोगों ने बीच-बचाव किया, जिसके बाद पीडि़त घर आकर सो गया, मगर अगले दिन दर्द बढऩे पर मां सावित्री विश्वकर्मा जानकीकुंड अस्पताल ले गई। इसके साथ ही थाने में शिकायत की, जिस पर बीएनएस की धारा 296, 115(2) और 351(2) के तहत कायमी की गई।

धीरे-धीरे बिगड़ी तबियत और थम गईं सांसें----

उधर हालत में सुधार नहीं होने पर डॉक्टरों ने उसे कर्बी जिला मुख्यालय के सोनेपुर हॉस्पिटल भेज दिया। लगातार बिगड़ती तबियत के बीच विमल को प्रयागराज ले जाने की सलाह दी गई, लेकिन परिवार के लोगों ने 25 फरवरी को उसे सतना लाने का निर्णय लिया, पर जैसे ही हनुमान धारा बाईपास पहुंचे तो युवक ने दम तोड़ दिया।

पोस्टमार्टम के बाद बढ़ाई धारा----

तब पुलिस को सूचना देते हुए शव का पोस्टमार्टम कराया, जिसमें मारपीट से शरीर के अंदरूनी भाग में आईं गंभीर चोटों के चलते मृत्यु होने की बात कही गई। ऐसे में हत्या की धारा 103(1) का इजाफा कर आरोपी की तलाश शुरू की गई, जिसे बुधवार की सुबह गिरफ्तार करते हुए कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।

Created On :   27 Feb 2025 5:43 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story