Satna News: वार्षिक निरीक्षण में आईजी ने 37 साल की पुलिस सेवा के अनुभव किए साझा

वार्षिक निरीक्षण में आईजी ने 37 साल की पुलिस सेवा के अनुभव किए साझा
  • फरियादियों से करें संवेदनशील व्यवहार, गंभीरता से सुनें शिकायत
  • पुलिस लाइन में सामुदायिक भवन और कैंटीन संचालित कराने के प्रस्ताव सामने आए
  • पूर्व आईजी ने परेड की सलामी लेकर निरीक्षण किया और पुलिस वाहनों का भी जायजा लिया।

Satna News: रीवा जोन के पुलिस महानिरीक्षक डॉ. महेंद्र सिंह सिकरवार ने शुक्रवार को वार्षिक निरीक्षण के दौरान पुलिस दरबार में उपस्थित जिले के पुलिस अधिकारियों के बीच अपने 37 साल की पुलिस सेवा के अनुभव साझा करते हुए कहा कि जब भी कोई फरियादी अपनी समस्या लेकर थाने पर आए तो उसके साथ नरमी से पेश आकर पूरी बात सुनें और यथा उचित समाधान करें, बात करते समय कुछ पल के लिए उसकी परिस्थिति में खुद को रखकर देखें, बस इतने में ही सबकुछ आसान हो जाएगा, मगर अपराध में लिप्त व्यक्ति के साथ कानून के मुताबिक पेश आएं। गौरतलब है कि डॉ. सिकरवार इसी साल 31 दिसंबर को रिटायर हो रहे हैं।

चौबीस घंटे में भेजें सामुदायिक भवन और कैंटीन का प्रस्ताव

दरबार में ही महिला थाना प्रभारी प्रियंका पाठक ने थाना वाहन की समस्या रखी, तो एक आरक्षक ने ड्यूटी की व्यस्तताओं और सुरक्षाओं के मद्देनजर आधुनिक तकनीकी सुविधाओं से युक्त वाहन उपलब्ध कराने की मांग रखी।

इनके अलावा पुलिस लाइन में सामुदायिक भवन और कैंटीन संचालित कराने के प्रस्ताव सामने आए, जिस पर डॉ. सिकरवार ने कहा कि वाहन की मांग उच्च स्तर से ही पूर्ण हो सकती है, मगर सामुदायिक भवन और कैंटीन के लिए वह जरूर प्रयास करेंगे। उन्होंने एसपी आशुतोष गुप्ता से चौबीस घंटे के अंदर दोनों प्रस्ताव बनाकर रीवा भेजने के लिए कहा, जिस पर अग्रिम कार्रवाई शुरू करा सकें।

परेड की ली सलामी, आरआई को किया पुरस्कृत

इससे पूर्व आईजी ने परेड की सलामी लेकर निरीक्षण किया और पुलिस वाहनों का भी जायजा लिया। उन्होंने कार्यालय के विभिन्न शाखाओं में जाकर रिकार्ड देखे, तो कर्मचारियों से सवाल-जवाब भी किए। डॉक्टर सिकरवार ने परेड समेत संपूर्ण व्यवस्थाओं के लिए रक्षित निरीक्षक देविका सिंह बघेल को पुरस्कृत करने की घोषणा भी की।

पुलिस लाइन के पश्चात रीवा रेंज के आईजी ने शहर अनुभाग के सिविल लाइन थाने का दौरा कर निरीक्षण कर संपूर्ण व्यवस्था पर संतोष जताया। निरीक्षण में एएसपी शिवेश सिंह बघेल, सीएसपी महेन्द्र सिंह चौहान, प्रशिक्षु आईपीएस मनीष भारद्वाज, हेड क्वार्टर डीएसपी वीरेन्द्र बहादुर सिंह समेत सभी थाना प्रभारी मौजूद रहे।

Created On :   14 Dec 2024 7:08 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story