- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- सतना
- /
- टिकुरिया टोला से लापता 8वीं की...
Satna News: टिकुरिया टोला से लापता 8वीं की चारों छात्राएं कटनी में मिली

- सुराग मिलते ही आरपीएफ-जीआरपी को भी अलर्ट किया गया
- पुलिस अधिकारियों ने भविष्य में ऐसा कदम न उठाने की समझाइश दी।
- देर रात को ट्रेन जब कटनी पहुंची तो पहले से अलर्ट पुलिस ने उन्हें उतार लिया।
Satna News: कोलगवां थाना क्षेत्र के टिकुरिया टोला से शनिवार शाम को गायब हुईं 8वीं कक्षा की चारों छात्राएं देर रात कटनी स्टेशन पर सुरक्षित मिल गईं, जिन्हें परिजनों की मदद से पुलिस वापस ले आई। रविवार सुबह बयान दर्ज कराते हुए लड़कियों को माता-पिता के साथ घर भेज दिया गया। पूछताछ में छात्राओं ने पढ़ाई-लिखाई में मन नहीं लगने और घरवालों की डांट-फटकार से तंग आकर घूमने-फिरने के लिए जबलपुर जाने की बात कही।
वहीं घर में सुसाइड नोट छोडक़र जाने वाली छात्रा ने सोशल मीडिया के इस्तेमाल पर रोक और टोका-टाकी से नाराज जोकर पत्र लिखने का बयान दिया। अंतत: पुलिस अधिकारियों ने भविष्य में ऐसा कदम न उठाने की समझाइश दी।
क्या है मामला
गौरतलब है कि डेलौरा रोड निवासी 13-14 वर्ष की चार लड़कियां एक ही स्कूल में 8वीं कक्षा की पढ़ाई कर रही थीं। शनिवार को दोपहर 2 से 5 बजे के बीच शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय टिकुरिया टोला में सामाजिक विज्ञान विषय की परीक्षा थी, जिसमें शामिल होने के बाद लड़कियां घर नहीं लौटीं। अंधेरा होते ही चिंतित परिजन तलाश में जुट गए, मगर जब कुछ पता नहीं चला तो पुलिस से शिकायत कर दी। तब अलग-अलग टीमों को खोजबीन के लिए दौड़ाया गया।
ऐसे मिली सफलता
सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगालने पर लड़कियां टिकुरिया टोला से पैदल भुंजवा मोहल्ला आईं, फिर ऑटो में बैठती दिखाई दीं। इसके बाद उनकी लोकेशन रेलवे स्टेशन में मिली, जहां से चारों ट्रेन में बैठकर जबलपुर की तरफ रवाना हो गईं। ट्रेन तक पहुंचाने में छात्राओं के एक परिचित साथी ने भी उनकी काफी मदद की।
यह सुराग मिलते ही आरपीएफ-जीआरपी को भी अलर्ट किया गया तो कटनी में निवासरत एक छात्रा के मामा को भी सूचित किया गया जो स्टेशन पहुंचकर पुलिस के साथ खोजबीन में शामिल हो गया। देर रात को ट्रेन जब कटनी पहुंची तो पहले से अलर्ट पुलिस ने उन्हें उतार लिया।
Created On :   3 March 2025 1:36 PM IST