Satna News: जीजा-साला अपहरण कांड: 3 जिलों के 3 थानों में भटकने के बाद अमरपाटन में कायमी

जीजा-साला अपहरण कांड: 3 जिलों के 3 थानों में भटकने के बाद अमरपाटन में कायमी
  • 6 नामजद, मैहर एसपी ने भी पीड़ितों से की पूछताछ
  • एसपी ने अलग-अलग 4 टीमें बनाकर जल्द से जल्द सभी आरोपियों को गिरफ्तार करने के निर्देश दिए हैं।
  • योजना के तहत साथियों के साथ मिलकर कट्टे के दम पर दोनों को बंधक बना लिया

Satna News: जीजा-साला अपहरण कांड में अंतत: तीसरे दिन मैहर जिले के अमरपाटन थाने में अपराध दर्ज कर लिया गया। इससे पहले पीड़ितों से पन्ना के अमानगंज, सतना के कोतवाली और अमरपाटन में थाना प्रभारी से लेकर एसडीओपी ने अलग-अलग पूछताछ की गई और उनके बयान की वीडियोग्राफी भी कराई गई। एफआईआर दर्ज होने के पश्चात गुरुवार दोपहर को मैहर एसपी सुधीर अग्रवाल ने भी अमरपाटन जाकर पीड़ित प्रदीप त्रिपाठी से बातचीत कर घटनाक्रम की जानकारी हासिल की।

बनाई गईं 4 टीमें

एसपी ने अलग-अलग 4 टीमें बनाकर जल्द से जल्द सभी आरोपियों को गिरफ्तार करने के निर्देश दिए हैं। इससे पूर्व पीड़ितों की कार बुधवार को ही चित्रकूट रोड पर मझगवां थाना अंतर्गत मिचकुरिन घाटी से बरामद की गई, जिससे यह माना जा रहा है कि अपहरणकर्ता यूपी की तरफ भागे हैं। एफआईआर में मनोज कुशवाहा, सिद्धांत, सोनू कुशवाहा, विकास कुशवाहा, अब्दुल खान और अफसर खान को नामजद किया गया है।

ऐसे हुआ था अपहरण

गौरतलब है कि जमीन के सौदे का झांसा देकर इंजीनियर प्रदीप त्रिपाठी पुत्र बाबूलाल त्रिपाठी 30 वर्ष, निवासी उत्तरी पतेरी, थाना सिविल लाइन और उनके साले मयंक पुत्र प्रवीण चतुर्वेदी 24 वर्ष, निवासी माधवगढ़ थाना कोलगवां, को 16 दिसंबर की दोपहर को जमीन देखने के बहाने परिचित मनोज कुशवाहा रैगांव, करही होते हुए अमरपाटन ले गया, जहां योजना के तहत साथियों के साथ मिलकर कट्टे के दम पर दोनों को बंधक बना लिया और पन्ना के अमानगंज ले जाकर एक घर में बंधक बना लिया था।

आरोपियों ने नकदी, मोबाइल समेत सारी चीजें छीनने के अलावा प्रवीण पर दबाव बनाकर उसके परिचित से 30 हजार रुपए ऑनलाइन मंगाए थे। जीजा-साले को छोडऩे के एवज में आरोपी 2 करोड़ की फिरौती भी मांग रहे थे।

हालांकि पहरा देने वाले बदमाशों की आंख लग जाने का फायदा उठाकर पीड़ित 17 दिसंबर को किसी तरह बच निकले थे, तभी से जीजा-साले रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए भटक रहे थे। तीन जिलों के तीन थानों की पुलिस बार-बार उनसे वही सवाल कर रही थी, ऐसा लग रहा था जैसे कि दोनों युवक पीड़ित नहीं कोई आरोपी हैं।

Created On :   20 Dec 2024 7:10 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story