- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- सतना
- /
- पुरानी रंजिश पर जानलेवा हमला, 2...
Satna News: पुरानी रंजिश पर जानलेवा हमला, 2 जख्मी पिता-पुत्र गिरफ्तार

- विवाद के बाद दोनों तरफ के लोगों ने थाने पहुंचकर शिकायत की, जिस पर अलग-अलग अपराध पंजीबद्ध कर लिए गए हैं।
- पुलिस ने अपराध दर्ज कर दो आरोपियों को पकड़ लिया। वहीं तीसरे की तलाश की जा रही है।
Satna News: सभापुर थाना क्षेत्र के बिरसिंहपुर में पुरानी रंजिश के चलते युवक ने दो बेटों के साथ मिलकर गांव के ही लोगों पर कुल्हाड़ी, पत्थर और डंडे से हमला कर दिया, जिससे दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। वहीं घटना सामने आते ही पुलिस ने अपराध दर्ज कर दो आरोपियों को पकड़ लिया। वहीं तीसरे की तलाश की जा रही है।
पुलिस ने बताया कि नरौरा गांव में तिजोला पुत्र हीरालाल साकेत 44 वर्ष और रमेश पुत्र रामविश्वास साकेत 38 वर्ष के परिवारों के बीच मंगलवार शाम को झगड़ा हो गया, जिसमें दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर जमकर पत्थर बरसाए। विवाद के बाद दोनों तरफ के लोगों ने थाने पहुंचकर शिकायत की, जिस पर अलग-अलग अपराध पंजीबद्ध कर लिए गए हैं।
घात लगाकर किया हमला
रिपोर्ट करने के बाद रमेश अपने बेटे धीरू साकेत 18 वर्ष और जितेन्द्र के साथ गांव के लिए निकला, मगर बिरसिंहपुर में ही बिजली ऑफिस के पास जाकर छिप गया। उधर जैसे ही तिजोला अपने परिजन सनी पुत्र रामजस साकेत 19 वर्ष और राजकिशोर पुत्र रामहित साकेत 42 वर्ष के साथ गांव जाने के लिए बिजली ऑफिस के पास पहुंचा तो आरोपियों ने घात लगाकर हमला कर दिया।
इस घटना में सनी व राजकिशोर गंभीर रूप से घायल हो गए। तिजोला ने किसी तरह आसपास के लोगों को एकत्र कर दोनों की जान बचाई और इलाज के लिए हॉस्पिटल ले गया। उसकी शिकायत पर पुलिस ने हत्या की कोशिश का प्रकरण दर्ज कर कुछ घंटों के अंदर और उसके बेटे धीरू को पकड़ लिया। दोनों को बुधवार सुबह कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।
Created On :   27 March 2025 1:54 PM IST