Satna News: राष्ट्रीय राजमार्ग पर 3 गाडिय़ों की टक्कर, 5 यात्री घायल

राष्ट्रीय राजमार्ग पर 3 गाडिय़ों की टक्कर, 5 यात्री घायल
  • टोल प्लाजा के पास एक घंटे तक बाधित रहा यातायात
  • दुर्घटना के चलते राष्ट्रीय राजमार्ग-30 पर एक तरफ यातायात ठप हो गया।
  • हादसे की सूचना मिलने पर पीड़ित को अस्पताल पहुंचाया गया, तो वहीं मामले की जांच की जा रही है।

Satna News: अमदरा थाना अंतर्गत खेरवासानी टोल प्लाजा के पास 2 फोर व्हीलर और एक बस की आपस में टक्कर हो गई, जिसमें आधा दर्जन तीर्थ यात्री घायल हो गए, सभी को सिविल अस्पताल मैहर में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने बताया कि महाकुंभ के लिए प्रयागराज की तरफ जाने वाले वाहनों की संख्या में कोई कमी नहीं आ रही है, रविवार को भी यह सिलसिला जारी रहा।

इसी दौरान दोपहर करीब डेढ़ बजे राष्ट्रीय राजमार्ग-30 पर टोल प्लाजा के पास तूफान गाड़ी के ड्राइवर ने एकदम से ब्रेक लगा दिए, जिससे पीछे आ रही कार क्रमांक एमपी एमएच 24 बीआर 2357 बेकाबू होकर टकरा गई, तो ठीक उसके पीछे चल रही बस क्रमांक जीजे 14 डब्ल्यू 0399 भी अनियंत्रित होकर भिड़ गई। इस हादसे में एसयूवी सवार विनोद 31 वर्ष, चंद्रकांत 29 वर्ष, श्रीकांत 44 वर्ष, अनुपमा 52 वर्ष और रवि 31 वर्ष, घायल हो गए, जिनको टोल एंबुलेंस से अमरपाटन लाया गया।

एनएच पर लगा जाम, क्रेन से हटवाए वाहन

दुर्घटना के चलते राष्ट्रीय राजमार्ग-30 पर एक तरफ यातायात ठप हो गया। ऐसे में आवागमन बहाल करने के लिए टोल प्लाजा के स्टॉफ ने क्रेन बुलाकर दुर्घटनाग्रस्त एसयूवी और बस को सडक़ से हटवाया, जिसके बाद ही स्थिति सामान्य हो पाई, मगर इन सबमें लगभग एक घंटे तक जाम लगा रहा। उधर पुलिस ने घायलों के बयान पर जांच शुरू कर दी है।

कार-बाइक की टक्कर

अमदरा क्षेत्र में ही सुहौला के पास कर्नाटक के बीजापुर से प्रयागराज जा रहे श्रद्धालुओं की कार से बाइक सवार की टक्कर हो गई। इस हादसे में बाइक पर बैठे युवक को मामूली चोटें आईं, जबकि कार में बैठे यात्री बाल-बाल बच गए। हादसे की सूचना मिलने पर पीड़ित को अस्पताल पहुंचाया गया, तो वहीं मामले की जांच की जा रही है।

Created On :   17 Feb 2025 4:15 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story