Satna News: फाइनेंस कम्पनी के एजेंटों की प्रताडऩा से जहर खाने वाले युवक की मौत, दो आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज

फाइनेंस कम्पनी के एजेंटों की प्रताडऩा से जहर खाने वाले युवक की मौत, दो आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज
  • फाइनेंस कम्पनी के एजेंटों की प्रताडऩा से जहर खाने वाले युवक की मौत
  • दो आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज

Satna News: फाइनेंस कम्पनी के एजेंटों की प्रताडऩा से परेशान होकर जहर निगलने वाले युवक की जिला अस्पताल में मौत हो गई, जिस पर मर्ग कायम कर शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद कोलगवां पुलिस ने दो आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया है। पुलिस ने बताया कि रंजीत पुत्र पंचमलाल चौधरी 26 वर्ष, ने 6 महीने पहले प्राइवेट फाइनेंस कंपनी से एक लाख का लोन लिया था, जिसकी किस्त समय पर दे रहा था, लेकिन नवम्बर में कुछ कारणों से किश्त नहीं दे पाया तो चेक बाउंस हो गया। इसी बीच 16 दिसम्बर की दोपहर को 12 बजे कम्पनी के दो एजेंट घर आए और ऑफिस में बात करने की बात कहकर युवक को अपने साथ ले गए।

यह भी पढ़े -गल कर जान दी, परिजनों ने गेट पर शव रखकर किया धरना प्रदर्शन

लगभग दो घंटे बाद रंजित बेहोशी की हालत में घर के पास पड़ा मिला, जिसकी सूचना मिलने पर परिजन उसे तुरंत जिला अस्पताल ले गए। इलाज के पश्चात होश में आने पर युवक ने एजेंटों की प्रताडऩा से आहत होकर जहरीला पदार्थ निगलने का खुलासा किया। उसके पिता ने आरोपी सत्यम मिश्रा और हरिओम शुक्ला के खिलाफ पुलिस अधीक्षक से भी शिकायत कर दी। उधर उपचार के बीच 20 दिसम्बर की शाम को युवक ने दम तोड़ दिया।

यह भी पढ़े -जीजा-साला अपहरणकांड में पन्ना से 2 आरोपी गिरफ्तार, एक दिन पहले पकड़ा गया था मास्टर माइंड का साला

बीएनएस की धाराओं में कायमी-

शनिवार को जिला अस्पताल की मरचुरी में पोस्टमार्टम से पहले आक्रोशित परिजनों ने अपराध दर्ज कर आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग रखी, तब भारी पुलिसबल की मौजूदगी में कोलगवां टीआई ने समझाइश देकर प्रक्रिया आगे बढ़ाई। पीएम के बाद आरोपी सत्यम मिश्रा और हरिओम शुक्ला पर बीएनएस की धारा 296, 115(2), 104(3), 3(5) और एससीएसटी एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर लिया है।

Created On :   22 Dec 2024 6:02 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story