Satna News: दो सडक़ हादसों में प्राइवेट डॉक्टर और डाककर्मी की मौत

दो सडक़ हादसों में प्राइवेट डॉक्टर और डाककर्मी की मौत
  • मृतक के पास मिले परिचय पत्र और फोन से पुलिस ने शिनाख्त कर परिजनों को सूचित कर दिया।
  • राहगीरों की मदद से उनको नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने देखते ही मृत घोषित कर दिया।

Satna News: मैहर जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में सामने आए 2 सडक़ हादसों में प्राइवेट डॉक्टर और डाककर्मी की मौत हो गई, जिस पर मर्ग कायम कर जांच की जा रही है।

केस-1

अमदरा पुलिस ने बताया कि डॉ. नारायण प्रसाद गोस्वामी पुत्र ब्रम्हापुरी गोस्वामी 40 वर्ष, निवासी कन्हवारा, थाना मैहर, पिछले काफी समय से गोरइया में प्राइवेट क्लीनिक चला रहे थे। मंगलवार शाम को तकरीबन 7 बजे जब वह क्लीनिक बंद कर बाइक से घर के लिए निकले, तभी कुसेड़ी ओवर ब्रिज के पास फोन आने पर रुककर बात करने लगे।

इसी दौरान पीछे से आए मोटरसाइकिल सवार ने लापरवाही पूर्वक टक्कर मार दिया, जिससे डॉ. गोस्वामी गाड़ी समेत सडक़ पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। राहगीरों की मदद से उनको नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने देखते ही मृत घोषित कर दिया।

केस-2

नादन-देहात पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक सुमित कुमार पुत्र जगन्नाथ पांडेय 21 वर्ष, निवासी कांसा, जिला अनूपपुर, मंगलवार की रात को मैहर आया था, जहां बुधवार तडक़े मां शारदा के दर्शन करने के बाद अमरपाटन में रहने वाली बुआ से मिलने के लिए किसी गाड़ी में लिफ्ट लेकर निकला, मगर अंजाने में वह नादन में ही उतर गया। स्थानीय लोगों से पूछताछ में जब गड़बड़ी पता चली तो सुबह तकरीबन साढ़े 6 बजे आगे के सफर के लिए गाड़ी रुकवाने सडक़ पार कर दूसरी तरफ जाने लगा, तभी कोई तेज रफ्तार भारी वाहन उसे कुचलते हुए भाग गया। इस हादसे में सुमित की मौके पर ही मौत हो गई।

मृतक के पास मिले परिचय पत्र और फोन से पुलिस ने शिनाख्त कर परिजनों को सूचित कर दिया। बताया गया है कि युवक मेघालय के साउथ गारो हिल्स जिले के डाक विभाग में कार्यरत था। वह देवी दर्शन के लिए छुट्टी लेकर आया था, मगर दर्दनाक हादसे में जान गंवा बैठा।

Created On :   3 April 2025 12:39 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story